खाटू श्याम व सालासर के लिए शुरू होगी रोडवेज की सेवा

-मेहंदीपुर बालाजी के लिए भी बस सेवा शुरू की जा चुकी है जागरण संवाददाता, गुड़गांव : रोडवेज की सीधी

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 08:01 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 08:01 PM (IST)
खाटू श्याम व सालासर के लिए  शुरू होगी रोडवेज की सेवा

-मेहंदीपुर बालाजी के लिए भी बस सेवा शुरू की जा चुकी है

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : रोडवेज की सीधी बस सेवा खाटू श्याम एवं सालासर के लिए जल्द शुरू होगी। इसके लिए बस की व्यवस्था कर ली गई है। अब केवल परमिट मिलने का इंतजार है। अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू करने के लिए जहां प्रदेश सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है वहीं जहां तक बस चलेगी उस राज्य सरकार से भी परमिट लेनी पड़ती है।

हरियाणा रोडवेज के गुड़गांव डिपो के महाप्रबंधक रोहित यादव ने आसपास के सभी धार्मिक स्थलों तक सीधी बस सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। इस दिशा में पहले माता के भक्तों के लिए कटरा तक अतिरिक्त बस की व्यवस्था की गई। मेहंदीपुर बालाजी के लिए भी बस सेवा शुरू की जा चुकी है। अब खाटू श्याम एवं सालासर के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है। गुड़गांव से काफी लोग खाटू श्याम एवं सालासर जाते हैं। शनिवार एवं रविवार को यात्रियों की संख्या काफी अधिक होती है। इसे देखते हुए रोडवेज की सीधी सेवा शुरू की जाएगी। रोडवेज महाप्रबंधक रोहित यादव कहते हैं कि जितनी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी उतना ही यात्रियों को लाभ होगा। जब अधिक से अधिक यात्री रोडवेज की सुविधा का लाभ उठाएंगे तो राजस्व में बढ़ोतरी होगी। आने वाले कुछ महीनों के भीतर कई अन्य रूटों पर भी रोडवेज की बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। खासकर पीक आवर के दौरान बसों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है।

chat bot
आपका साथी