562 रियासतों को एक कर एक भारत का निर्माण कराया था पटेल ने

जागरण संवाददाता, पुन्हाना : कस्बे के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की ज

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 08:13 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 08:13 PM (IST)
562 रियासतों को एक कर एक भारत का निर्माण कराया था पटेल ने

जागरण संवाददाता, पुन्हाना :

कस्बे के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में जहा बच्चों की सहभागिता रही। वहीं अध्यापकों ने भी रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत दौड़ लगाई। कार्यक्रम के तहत सभी बच्चों व अध्यापकों ने देश की एकता व स्वच्छता के लिए शपथ भी ली। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अबुल हुसैन मौजूद थे। वहीं सबइस्पेक्टर भरत सिंह ने भी बच्चों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए कानून का पालन करने की प्रेरणा दी। खंड़ शिक्षा अधिकारी अबुल हुसैन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के एक ऐतिहासिक पुरूष थे। उनके ही अथक प्रयास से भारत देश एक राष्ट्र के रूप में खड़ा हो पाया। सरदार ने देश की सभी 562 रियासतों को एक करके एक भारत का निर्माण कराया था। ऐसे में हम सभी को उनकी शिक्षाओं पर चलकर एक अखंड भारत व स्वच्छ भारत के निर्माण में सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी ने जो एकता और अखंडता तथा अपने आसपास की जगह को साफ रखने की शपथ ली है, उसका पालन करते हुए एक मजबूत व स्वच्छ भारत के निर्माण में योगदान दें। इसके अलावा राष्ट्रीय एकता दिवस खंड के डूडौली, बिछोर, पुन्हाना ग‌र्ल्स,पिनगवा के तुलाराम गीता विद्या मंदिर सहित कई स्कूलों में मनाया गया। इस मौके सैकड़ों अध्यापक व छात्र मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी