फौजी का एटीएम कार्ड बदल निकाले सवा लाख

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : एटीएम बूथ पर पहले से खड़े एक युवक को एतबार करना फौजी जवान को मंहगा पड़ गय

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 08:25 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 08:25 PM (IST)
फौजी का एटीएम कार्ड बदल निकाले सवा लाख

जागरण संवाददाता, गुड़गांव :

एटीएम बूथ पर पहले से खड़े एक युवक को एतबार करना फौजी जवान को मंहगा पड़ गया। युवक ने मदद के नाम पर चकमा देकर फौजी का कार्ड खुद ले लिया था जीरो बैलेंस खाते वाला अपना कार्ड उसे पकड़ा दिया। बाद में उसने फौजी के खाते से कई बार में सवा लाख की रकम निकाल ली। फौजी बैंक गया तो उसे पता चला कि उसके खाते से रकम निकली है तो उसे वहीं पर चक्कर आ गया। बैंक कर्मियों ने उसे संभाल थाने भेजा तो उसने पुलिस को शिकायत दी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पीड़ित सतपाल के बयान पर अज्ञात के खिलाफ बृहस्पतिवार को मामला दर्ज कर पीएनबी बैंक से सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं।

फौज से अवकाश लेकर राजीव नगर स्थित घर आया सतपाल 17 अक्टूबर को सेक्टर चौदह स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम बूथ पर रकम निकलाने गया था। सतपाल ने कार्ड डाल रकम निकालने के प्रयास किया तो रकम नहीं निकली। वहीं पर खड़े एक युवक ने उससे कहा लाओ हम निकाल देते है। सतपाल ने उसे पासवर्ड भी बता दिया। युवक ने पांच हजार की रकम निकाल फौजी को दी लेकिन चालाकी से उसने उसका कार्ड लेकर अपना कार्ड दे दिया। बाद में उसी दिन फिर अगले दो दिनों में युवक ने सतपाल के खाते से सवा लाख की रकम कई बार में निकाल ली थी।

chat bot
आपका साथी