विज्ञापन का फिर शुरू हुआ खेल, निगम को हो रहा राजस्व का नुकसान

-खेल में लगी मेयर टीम एवं पार्षदों की कार्यप्रणाली पर उठने लगे सवाल जागरण संवाददाता, गुड़गांव : जन

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 06:25 PM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 06:25 PM (IST)
विज्ञापन का फिर शुरू हुआ खेल, निगम को हो रहा राजस्व का नुकसान

-खेल में लगी मेयर टीम एवं पार्षदों की कार्यप्रणाली पर उठने लगे सवाल

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : जन एवं शहर हित के मुद्दे छोड़कर मेयर टीम एवं पार्षद इस समय विज्ञापन के खेल में लगे हुए हैं। विज्ञापन फीस से निगम खजाने का दावा करने वाले यही मेयर टीम अपने करीबियों को बिना फीस जमा कराए विज्ञापन सामग्री लगवा रही है। विकास कार्य के लिए नजर नहीं आने वाले मुखिया फिर से विज्ञापन फाइलों की अनुमति के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने लगे हैं। हालांकि निगम अधिकारियों का कहना है कि नियम विपरीत व बिना फीस जमा कराए वह विज्ञापन नहीं लगने देंगे।

सोहना रोड पर बिना फीस जमा कराई लगे दो यूनिपोल का सफाया निगम ने कर यह संदेश तो मेयर को दे दिया कि गलत काम में वह साथ नहीं देंगे। इन यूनिपोल को बचाने के लिए खुद मेयर ने चीफ इंजीनियर से लेकर कार्यकारी अभियंता को फोन कर दबाव बनाया लेकिन मामला खुलने पर निगम ने कार्रवाई कर दी। चुनाव में दुबके रहे मुखिया अब फिर विज्ञापन की फाइलों को स्वीकृति दिलाने के लिए निगमायुक्त से लेकर अन्य अधिकारियों के चक्कर लगाने लगे हैं। करीब डेढ़-दो माह पूर्व डेढ़ दर्जन विज्ञापन सामग्री संबंधित फाइलों को अनुमति दिलाने वाली यह टीम निगम को राजस्व का नुकसान पहुंचा रही है। यदि यही नियमों की अनदेखी करेंगे तो फिर दूसरे लोग को यह कैसे रोकेंगे। सोमवार को भी यह टीम दो यूनिपोल की अनुमति के लिए गुहार लगाती नजर आई। जबकि जिन विज्ञापन सामग्री को इन्होंने अनुमति दिलाई उसकी फीस जमा नहीं कर यह निगम को राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे हैं। एमजी रोड पर तो एक स्ट्रक्चर की अनुमति दिलाकर बाद में उसकी साइज बढ़ा दी। नियमों का उल्लंघन करने वाली इस टीम की कार्यप्रणाली पर अब सवालिया निशान लगने लगे हैं। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भले ही मेयर टीम गलत कार्य कराने के लिए अधिकारियों पर दबाव बना रही लेकिन चुने गए विधायक उनकी मंशा पर पानी फेरने की तैयारी में हैं। चीफ इंजीनियर बलजीत सिंह सिंगरोहा का कहना है कि राजस्व का नुकसान नहीं सहन होगा। यदि नियम विपरीत सामग्री लगी तो कार्रवाई करेंगे चाहे उसके पीछे कोई भी हो।

chat bot
आपका साथी