सफाई के अभाव में बीमार हो रहा मेडिकल कालेज

By Edited By: Publish:Sat, 13 Sep 2014 06:55 PM (IST) Updated:Sat, 13 Sep 2014 06:55 PM (IST)
सफाई के अभाव में बीमार हो रहा मेडिकल कालेज

जागरण संवाददाता, मेवात : लोगों के बार-बार मांग करने बाद भी मेडिकल कालेज प्रशासन अस्पताल में खड़ी झाड़ियों व घासफूस की सुध नहीं ले रहा है, जिससे जहां अस्पताल की सूरत बिगड़ गई है। अरावली से सटे इस कालेज परिसर में सांप-गुहेरा निकल रहे हैं। जिससे कर्मचारी व मरीज अपने को असुरक्षित समझ रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी कोई सुध नहीं ली जा रही है। इस बात को लेकर लोगों रोष है। लोगों का आरोप है कि सरकार ने कालेज पर पांच सौ करोड़ खर्च कर दिए हैं, लेकिन यहां तैनात अधिकारियों के उदासीनता के चलते कालेज परिसर के हालात खराब हैं।

मेडिकल कालेज में सफाई कर्मचारियों के निकाले जाने से कालेज में सफाई के हालात और भी बद से बदतर हो गए हैं। कालेज परिसर में उगी घास को न काटे जाने के कारण वह सड़ रही है, जिससे उसमें मच्छर पैदा हो रहे हैं। मरीज तो दूर वहां रहने वाले स्वस्थ्य लोग भी बीमार हो रहे हैं। मेडिकल कालेज में न तो पर्याप्त डाक्टर हैं और न ही दवाइयां। ऐसे में मरीज जाएं तो कहां जाएं। जो कालेज प्रशासन की पोल खोल रही है। अभी भी हालात ये हैं कि दर्जनों शौचालयों को चालू नहीं किया गया है। जो चालू है, फैली गंदगी के कारण उनमें हर समय बदबू रहती है। कालेज में फैली बदबू से लोगों का बुरा हाल हो रहा है। मरीजों व परिजनों को लिफ्ट, सीढ़ी, पार्क, व वार्ड तक गंदगी का सामना करना पड़ रहा है। मेडिकल कालेज में पीने के पानी की भी कोई सुविधा नहीं है। मरीजों व उनके तीमारदारों को बाहर से पानी लाकर पीना पड़ रहा है। सरकार के द्वारा मेडिकल कालेज पर करोड़ों खर्च करने के बाद भी यहां लोगों को पर्याप्त स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।

chat bot
आपका साथी