'उम्मीदवार बदलो नहीं करूंगा आमरण अनशन'

By Edited By: Publish:Sat, 13 Sep 2014 06:08 PM (IST) Updated:Sat, 13 Sep 2014 06:08 PM (IST)
'उम्मीदवार बदलो नहीं 
करूंगा आमरण अनशन'

जासं, गुड़गांव : भाजपा गोवंश प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अमर चंद भारद्वाज ने भी भाजपा के टिकट वितरण के खिलाफ बिगुल बजा दिया है। शुक्रवार को उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय के बाहर धरना दिया। उन्होंने गुड़गांव से उम्मीदवार बदले जाने की मांग करते हुए चेतावनी दी अगर मांग नहीं मानी गई तो भाजपा मुख्यालय पर आमरण अनशन करेंगे। उन्होने आरोप लगाया कि उमेश अग्रवाल ने पिछले करीब तीन साल पूर्व नगर निगम चुनाव के दौरान भाजपा पार्षदों का धु्रवीकरण कर काग्रेस का मेयर बनाने में पूरा सहयोग किया, इसके लिए उन्हें पार्टी से निलंबित भी किया गया है मगर अब टिकट उन्हें दे दी गई जो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय है। मीडिया को जारी बयान में भारद्वाज ने बताया कि उन्होने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित 17 वरिष्ठ पार्टी नेताओं को पिछले 2 सितंबर को पत्र लिखकर अवगत कराया था लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया।

उन्होने उमेश अग्रवाल पर प्रताड़ित करने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने और धमकी देने का आरोप लगाया है और साथ ही दावा किया गया है कि उनके पास इसकी मोबाइल रिकार्डिग सुरक्षित है। अमरचंद भारद्वाज ने आरोप लगाया कि मौजूदा विधानसभा प्रत्याशी ने गुडगाव में मेयर चुनाव के दौरान पैसा लेकर भाजपा के पार्षदों का वोट विरोधी पक्ष के लिए डलवाया जिससे पार्टी की छवि काफी खराब हुई। उन्होने अपनी शिकायत मे यह भी कहा है कि भाजपा मेयर पद के प्रत्याशी की शिकायत पर जाच की गई जिसमें सभी तथ्य सही पाए गए और फिर उमेश अग्रवाल को पार्टी विरोधी काम करने के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया। अमरचंद भारद्वाज ने कहा कि उमेश अग्रवाल के खिलाफ गुड़गाव में अवैध रूप से कालोनी काटने, सरकारी जमीन को प्लाट बताकर लोगों को बेचने के मामले में सदर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। अमरचंद भारद्वाज ने भाजपा के हाईकमान को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा है कि संगीन आरोपों से घिरे मौजूदा प्रत्याशी का टिकट निरस्त कर साफ एवं स्वच्छ छवि वाले पदाधिकारी को प्रत्याशी बनाया जाए।

chat bot
आपका साथी