एबी केबल में गड़बड़ी से कई इलाकों में बिजली गुल

By Edited By: Publish:Wed, 30 Jul 2014 07:43 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jul 2014 07:43 PM (IST)
एबी केबल में गड़बड़ी से कई इलाकों में बिजली गुल

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : साइबर सिटी को एबी केबल की गड़बड़ी से छुटकारा नहीं मिल रहा है। लोड बढ़ते ही सिस्टम जवाब दे जाता है। कहीं केबल जल जाती है तो कहीं जंपर टूट जाता है। मंगलवार ही नहीं बुधवार को भी इस समस्या से कई इलाके के लोग परेशान रहे।

गर्मी की शुरूआत के साथ ही शहर में बिजली की आंखमिचौली से लोग परेशान हैं। कुछ दिनों से प्रचंड गर्मी से राहत मिली है लेकिन उमस भरी गर्मी से बिजली की मांग बढ़ी हुई है। जैसे ही मांग के मुताबिक बिजली की आपूर्ति शुरू होती है सिस्टम जवाब दे देता है। सोहना रोड स्थित पार्क व्यू सिटी निवासी इस समस्या से सबसे अधिक ग्रस्त हैं। मंगलवार को भी एबी केबल में गड़बड़ी की वजह से घंटों बिजली गायब रही। बुधवार को भी दिन भर आंखमिचौली चलती रही। स्थानीय निवासी बीके अग्रवाल कहते हैं कि फील्ड के अधिकारियों से शिकायत करते-करते थक चुका हूं। अब महाप्रबंधक के साथ बैठक करने का निर्णय लिया है। यदि बात नहीं फिर सीधे चेयरमैन से शिकायत की जाएगी। एबी केबल में गड़बड़ी की वजह से हर महीने हजारों रुपये की डीजल की खपत होती है। जब जनरेटर से ही बिजली मिलेगी फिर बिजली आपूर्ति व्यवस्था किसलिए है। पटेल नगर, ओल्ड ज्यूडिशियल काम्पलेक्स, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, सेक्टर 31, सेक्टर 17, सेक्टर 18, सेक्टर चार, साउथ सिटी, सुशांत लोक सहित कई इलाकों में मंगलवार देर रात तक बिजली की आंखमिचौली से लोग परेशान रहे। पटेल नगर के कई इलाकों में सुबह 11 बजे से गुल हुई बिजली दोपहर तीन बजे के बाद आई। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि कई बार किसी काम से बिजली बंद कर दी जाती है। इस बारे में अधिकारियों को पहले सूचना देनी चाहिए। रमण प्रसाद एवं भोल नारायण कहते हैं कि मंगलवार को ईद की छुट्टी की वजह से दिन भर घर पर रहा लेकिन मजा किरकिरा हो गया। दोपहर तीन बजे के बाद बिजली आई और फिर कुछ देर बाद चली गई।

बारिश होते ही बिजली गुल

बुधवार दोपहर के दौरान कई दिनों बाद इंद्र की थोड़ी बहुत कृपा हुई। बारिश होने से जहां मौसम सुहावना हुआ वहीं कई इलाकों से बिजली गुल हो गई। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। हर बार बारिश होते ही बिजली गुल हो जाती है। सेक्टर 31 निवासी व रिटायर्ड इंजीनियर राधेश्याम कहते हैं कि साइबर सिटी जैसा बदहाल सिस्टम कहीं नहीं देखा। जहां हल्की हवा चलने पर ही लाइनों में ट्रिपिंग की शिकायतें आ जाती हैं।

बिजली की कमी नहीं, सिस्टम खस्ताहाल

गुड़गांव सर्किल में सोमवार को एक करोड़ 99 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई वहीं मंगलवार को एक करोड़ 92 लाख यूनिट की। सर्किल में इस समय दो करोड़ 10 से 15 लाख यूनिट बिजली चाहिए। बिजली उपलब्ध है लेकिन सिस्टम मजबूत नहीं होने की वजह से आपूर्ति नहीं हो पाती है। जब भी दो करोड़ यूनिट से अधिक बिजली की आपूर्ति की जाती है, कई इलाकों में सिस्टम पूरी तरह जवाब दे देता है। जून महीने के दौरान इसी वजह से शहर बिजली संकट से कराह उठा था। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के दिल्ली जोन के मुख्य महाप्रबंधक आरके बत्रा कहते हैं कि सिस्टम की मजबूती पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है। जल्द ही पूरा सिस्टम हर स्तर पर दुरुस्त दिखाई देगा।

बिजली की कमी नहीं, सिस्टम खस्ताहाल

गुड़गांव सर्किल में सोमवार को एक करोड़ 99 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई वहीं मंगलवार को एक करोड़ 92 लाख यूनिट की। सर्किल में इस समय दो करोड़ 10 से 15 लाख यूनिट बिजली चाहिए। बिजली उपलब्ध है लेकिन सिस्टम मजबूत नहीं होने की वजह से आपूर्ति नहीं हो पाती है। जब भी दो करोड़ यूनिट से अधिक बिजली की आपूर्ति की जाती है, कई इलाकों में सिस्टम पूरी तरह जवाब दे देता है। जून महीने के दौरान इसी वजह से शहर बिजली संकट से कराह उठा था। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के दिल्ली जोन के मुख्य महाप्रबंधक आरके बत्रा कहते हैं कि सिस्टम की मजबूती पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है। जल्द ही पूरा सिस्टम हर स्तर पर दुरुस्त दिखाई देगा।

---------

chat bot
आपका साथी