समाज सेवा से जुड़े कार्यो में युवा वर्ग आगे आए

संवाद सूत्र भट्टूकलां राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस महिला इकाई द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:26 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 07:26 AM (IST)
समाज सेवा से जुड़े कार्यो में युवा वर्ग आगे आए
समाज सेवा से जुड़े कार्यो में युवा वर्ग आगे आए

संवाद सूत्र, भट्टूकलां : राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस महिला इकाई द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया।

इस अभियान के तहत महाविद्यालय में सांइस ब्लॉक, पार्क व मैदान में साफ सफाई की गई। एनएसएस महिला इंचार्ज डा. रेखा रानी ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से देश के युवा वर्ग को देश हित के लिए कार्य करने का मौका मिलता है। एनएसएस के दो वर्ष के दौरान स्वच्छता जागरूकता, बीमारियों के प्रति जागरूकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, हमारे वीर क्रांतिकारियों के जन्म दिन व शहीदी दिवस मनाना, पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा अभियान, ग्रामीणों को शिक्षा, स्वच्छता पोषण के प्रति जागरूक करना आदि अभियान चलाए जाते है। उन्होंने कहा कि एनएसएस के माध्यम से विद्यार्थी का सामाजिक एवं नैतिक विकास होता है। इससे विद्यार्थी राष्ट्र सेवा से जुड़ता है। समाज सेवा से जुड़े हर कार्यों में युवा वर्ग को आगे आना चाहिए। पेंटिग में अमन तो गायन में गुरमीत ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, टोहाना :

डिफेंस डिग्री कालेज में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सेंट जोसफ प्राचार्या अनीता दलाल, आइटीआइ प्राचार्य ओमप्रकाश व हेरिटेज स्कूल ऑफ नर्सिंग प्राचार्या परमजीत कौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कालेज प्राचार्य डा. सुभाष मानसा ने कहा कि विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नहीं है, उन्हें जरूरत है अपनी प्रतिभा को तराशने की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम उन प्रतिभाओं को खोज कर उन्हे उनकी मंजिल तक पहुंचाने में भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर मीना, सुनील कुमार के अनुसार आयोजित कार्यक्रम में पेंटिग, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, कविता पाठ, भाषण, नृत्य एवं गायन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। पेंटिग में अमन, अमनदीप कौर, हितेष व अंजू, फोटोग्राफी में सुमन, अंजू व कोमल, कविता पाठ में संजीव, यामिनी व सर्वजीत कौर ने, भाषण में ज्योति, अजय, वंदना व ज्योति नृत्य में अनु, निशा, सीमा व सोनिया, गायन में गुरमीत कौर, सर्वजीत कौर, बबीता व सुमन ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निर्णायक की भूमिका मनप्रीत कौर, जगसीर सिंह व हरदीप ढींडसा ने अदा की। मंच संचालन सुनील व अनीता ने किया। इस अवसर पर उपप्राचार्य जसवीर सिंह, सेंट जोसफ उपप्राचार्या कुलदीप कौर, संतोष, रितु, अवतार सिंह, संजय, मनप्रीत, परमजीत कौर, शीला नैन, संजीव कुमार, संदीप कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी