रोजगार कार्यालय में उमड़े बेरोजगार, नियंत्रण करने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

जागरण संवाददाता फतेहाबाद बुधवार को रोजगार कार्यालय में बेरोजगार युवाओं की भारी सं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 01:15 AM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:15 AM (IST)
रोजगार कार्यालय में उमड़े बेरोजगार, नियंत्रण करने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस
रोजगार कार्यालय में उमड़े बेरोजगार, नियंत्रण करने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

बुधवार को रोजगार कार्यालय में बेरोजगार युवाओं की भारी संख्या में भीड़ लग गई। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को भी बुलाना पड़ा। तब जाकर स्थिति सामान्य हुई। बेरोजगारों में बड़ी संख्या में युवतियां थीं। ये सक्षम योजना के तहत नियुक्ति के बाद अपना कार्यपत्र लेने के लिए आई थीं। रोजगार कार्यालय के अधिकारियों को भी व्यवस्था बनाने के लिए मुश्किल आई। एक साथ इतने युवाओं को पत्र जारी करने के लिए सायं तक छात्राओं की भीड़ लगी रही।

रोजगार कार्यालय के द्वारा बुधवार को 1665 बेरोजगार युवाओं को सक्षम योजना के मानद कार्यपत्र दिए गए। वैसे अब तक 3443 युवाओं ने सक्षम योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है। इनमें से 2434 युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवा दिया गया है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बचे हुए युवाओं को भी जल्द ही रोजगार दे दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभाग से पत्र भेजकर सक्षम युवाओं रखने की मांग की है। दरअसल, समक्ष योजना के तहत युवाओं को किसी सरकार विभाग में 100 घंटे काम करने पर 9 हजार रुपये मिलते हैं। ये 9 हजार रुपये सिर्फ मास्टर डिग्रीधारक को मिलते हैं। जैसे-जैसे शैक्षणिक योग्यता कम होती जाएगी। वैसे ही युवाओं को मिलने वाले मानदेय की राशि भी कम होती जाएगी।

---------------

लाभ लेने के लिए ये योग्यता है जरूरी :

सक्षम योजना का लाभ कोई भी बेरोजगार युवा ले सकता है। जिसकी आयु 35 वर्ष से कम हो। उसने शिक्षा रेगुलर ग्रहण की होने के साथ हरियाणा का निवासी हो। अब सक्षम के तहत 12वीं तक पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इसमें कई प्रकार की शर्ते हैं। वैसे ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्रीधारक को सरकार की तरफ से ठीक-ठाक मानदेय मिलता है।

--------------------

विभाग नियुक्त हुए सक्षम युवा

एडीसी विभाग 700

नगर निकाय 600

जनस्वास्थ्य 250

समाज कल्याण विभाग 50

महिला विकास विभाग 50

बिजली निगम 15

--------------------------

अब तक समक्ष योजना के तहत जिले के 3443 युवाओं का पंजीकरण हुआ है। जिसमें से 2434 युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है। बुधवार को 1665 युवाओं को सक्षम मानद कार्यपत्र दिया गया है। इनकी विभिन्न विभागों में नियुक्ति हुई है।

- राजेश कुमार, जिला रोजगार अधिकारी।

chat bot
आपका साथी