जनगणना के लिए 3 व 4 फरवरी को कर्मचारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता फतेहाबाद जनगणना विभाग द्वारा जनगणना कार्य 2021 मकान सूचिकरण और मकाना

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jan 2020 11:18 PM (IST) Updated:Sat, 01 Feb 2020 06:21 AM (IST)
जनगणना के लिए 3 व 4 फरवरी को कर्मचारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
जनगणना के लिए 3 व 4 फरवरी को कर्मचारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जनगणना विभाग द्वारा जनगणना कार्य 2021 मकान सूचिकरण और मकानों की गणना के साथ राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने हेतु जिला और चार्ज स्तर के कर्मचारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी जनगणना कार्य महाबीर प्रसाद ने बताया कि 3 व 4 फरवरी को साढ़े 10 बजे लघु सचिवालय के सभागार में यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।

----------------------

इनको मिलेगा प्रशिक्षण

टोहाना तहसीलदार कार्यालय से कार्यालय कानूनगो रामेश्वर दास, कंप्यूटर आपरेटर पंकज गर्ग, टोहाना नगरपरिषद कार्यालय से कर निरीक्षक कमलराज, विद्युत निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, रतिया तहसीलदार कार्यालय से टीआरए महेन्द्र कुमार को दिया जाएगा। एडब्ल्यूबीएन रामनिवास, फतेहाबाद तहसीलदार कार्यालय से डब्ल्यूबीएन सुरेश कुमार, डब्ल्यूबीएन छबीलदास, नगर परिषद फतेहाबाद कार्यालय से बिल्डिग इंस्पेक्टर विकास बजाजा, जेई सुखविद्र पाल धुडिय़ा, कम्प्यूटर आपरेटर राहुल शर्मा, जिला सांख्यिकीय अधिकारी फतेहाबाद कार्यालय से क्षेत्रीय सहायक ओमप्रकाश, डीआरओ फतेहाबाद कार्यालय से सहायक ओमप्रकाश छावड़िया, लिपिक जोनी कुमार को प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीआइओ फतेहाबाद कार्यालय से कंप्यूटर आपरेटर राहुल सचदेवा, समीर (जेपी), नगरपालिका भूना कार्यालय से सहायक बलजीत, लेखाकार अनिल कुमार तथा नगरपालिका जाखल कार्यालय से जेई संदीप व कंप्यूटर आपरेटर अनिल पूनिया को जनगणना कार्य के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी