गणेश उत्सव को लेकर आज विभिन्न संस्थाओं द्वारा होगी प्रतिमा स्थापना

संवाद सूत्र, टोहाना: तांगा गली में श्री गणेश उत्सव 25 अगस्त से धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। श्री गण्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Aug 2017 10:22 PM (IST) Updated:Thu, 24 Aug 2017 10:22 PM (IST)
गणेश उत्सव को लेकर आज विभिन्न संस्थाओं द्वारा होगी प्रतिमा स्थापना
गणेश उत्सव को लेकर आज विभिन्न संस्थाओं द्वारा होगी प्रतिमा स्थापना

संवाद सूत्र, टोहाना:

तांगा गली में श्री गणेश उत्सव 25 अगस्त से धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। श्री गणेश उत्सव मंडल के संरक्षक ललित मोहन प्रभाकर ने बताया कि इस उपलक्ष्य में दोपहर बाद 2 बजे मॉडल टाऊन स्थित श्रीसांई शंकर संतोषी मंदिर में पूजा अर्चना के उपरांत शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। जोकि मुख्य बाजारों से होते हुए तांगा गली में पहुंचेगी। वहां विशाल प्रतिमा को मंत्रोचारण के साथ स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुबह-शाम आरती व पूजा अर्चना तथा 4 सितंबर को महाआरती का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नगर परिषद की वाईस चेयरपर्सन मंजू मेहता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होगी। 5 सितंबर को इस प्रतिमा का भाखड़ा नहर में विसर्जन किया जाएगा। जिसमें पूजा अर्चना की रस्म बॉबी मड़िया करेंगे। जबकि झंडी रस्म लाडी ¨सह व विसर्जन रस्म गो¨बद वर्मा करेंगे। दूसरी और बक्शी गली स्थित गणेश उत्सव मंडल के तत्वाधान में हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर तीसरा गणेश उत्सव बड़ी ही श्रद्धाभाव

के साथ 25 अगस्त से मनाया जाएगा। सुरेंद्र जैन ने देते हुए बताया कि शोभायात्रा शाम को साढ़े चार बजे शिव मंदिर से शुरू होकर महाराजा अग्रसैन चोक से शास्त्री बाजार, घंटाघर चौक होते हुए बक्शी गली में पहुँचेगी, जहां गणेश जी की प्रतिभा को स्थापित किया जाएगा। वहीं तीसरी ओर शहर थाने के पीछे स्थित आचार्य तुलसी नगर में 25 अगस्त से श्रीगणेश मंदिर सभा द्वारा दूसरे विशाल गणेश महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में जसवंत राये बंसल शिरकत करेंगे। जोकि गणेश प्रतिमा स्थापित करवाएंगे। जबकि गणेश पूजन की रस्म जगदीश पाहवा द्वारा करवाई जाएगी। प्रतिमा विसर्जन की रस्म 2 सितम्बर को नप वाईस चेयरपर्सन प्रतिनिधि र¨वद्र मैहता करेंगे। 27 अगस्त को 12 बजे श्रीश्री 1008 गौसांई लाल जी महाराज की याद में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 31 अगस्त को आयोजित महा आरती में मुख्य अतिथि पूर्व कृषिमंत्री परमवीर ¨सह उपस्थित होंगे।

chat bot
आपका साथी