घर पर समस्याओं के निपटान का बेहतर माध्यम है खुला दरबार

गांव ¨चदड़ में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उपायुक्त डा. जेक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:43 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 10:43 PM (IST)
घर पर समस्याओं के निपटान का बेहतर माध्यम है खुला दरबार
घर पर समस्याओं के निपटान का बेहतर माध्यम है खुला दरबार

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

गांव ¨चदड़ में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उपायुक्त डा. जेके आभीर व पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने संयुक्त रूप से कहा कि घर द्वार पर ही जनता की समस्याओं को निपटाने के लिए जिला स्तर पर खुले दरबारों का आयोजन किया जा रहा है। गांव ¨चदड़ में उपायुक्त डा. जेके आभीर व पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण की अध्यक्षता में खुला दरबार व रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खुले दरबार में देर रात्रि तक लगभग 4 दर्जन शिकायतों की सुनवाई की गई। अधिकांश समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया। उपायुक्त ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी शिकायत का निपटारा आपके अधिकार क्षेत्र में नही है तो आवश्यक कार्यवाही करके जिला प्रशासन व सरकार को अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि आम व्यक्ति की समस्या को ध्यानपूर्वक सुनकर उसके समाधान के लिए अथक प्रयास करे। डा. आभीर ने विभिन्न विकास कार्यों का रिपोर्ट लेते हुए अधूरे कार्यों को निर्धारित अवधि में करवाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। कार्यक्रम में डीआरडीए एवं जिप सीईओ डा. जयबीर यादव, डीआरओ बाल कृष्ण, डीडीपीओ अनुभव मेहता, डीडीएएच डा. काशी राम, कृषि विभाग के अधिकारी भीम ¨सह कुलड़िया, डीईईओ देवेन्द्र कुंडु आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी