रूर्बन मिशन से दस गांवों की बदलेगी सूरत, 10 करोड़ रुपये की राशि जारी

टोहाना खंड के दस गांवों को शहर की तरह विकसित किया जाएग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Oct 2018 05:33 PM (IST) Updated:Sun, 14 Oct 2018 05:33 PM (IST)
रूर्बन मिशन से दस गांवों की बदलेगी सूरत, 10 करोड़ रुपये की राशि जारी
रूर्बन मिशन से दस गांवों की बदलेगी सूरत, 10 करोड़ रुपये की राशि जारी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

टोहाना खंड के दस गांवों को शहर की तरह विकसित किया जाएगा। इन गांवों पर 140 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पहली किश्त के 10 करोड़ रुपये भी जारी हो गए। कई गांवों में प्राथमिकता के तौर पर काम भी शुरू कर दिया है। ऐसे में आने वाले कुछ सालों में इन गांवों की तस्वीर बदली नजर आएंगी। जो शहर में सुविधा मिलती थी वो अब इन गांवों में मिलेगी। ग्रामीण भी खुश है कि उन्हें अब शहर की तरफ नहीं भागना पड़ेगा बल्कि सारी सुविधाओं के अलावा रोजगार भी इन्हीं गांवों में मिलेगा। इन गांवों में 6 विभागों के अधिकारियों को शामिल किया गया है जो विकास कार्य करवाएंगे। गांव समैन को कलस्टर के रूप में लिया गया है। इसी के अंतर्गत नौ गांव आ रहे है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक सुभाष बराला के हल्के के गांवों को पहले चरण में शामिल किया गया। इन गांवों में काम पूरा होने के बाद अगले गांवों का कलस्टर तैयार किया जाएगा। इन गांवों में कुछ सुविधाएं पहले से ही मौजूद, लेकिन बजट न होने के कारण यह सुविधा आमजन तक नहीं पहुंच रही थी।

------------------------

इन दस गांवों का होगा विकास

- समैण

- कन्हड़ी

- ललौदा।

- लोहाखेड़ा।

- रत्ताखेड़ा।

- नांगला।

- पिरथला।

- बढ़ई खेड़ा।

- डांगरा।

- मलहेड़ी।

------------------------

क्या है रूर्बन मिशन योजना

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत कुछ गांवों को लेकर एक कलस्टर बनाना है। कलस्टर के अंतर्गत आने वाले गांवों का विकास शहर की तरह करना है। गांव के लोग शहर की तरफ पलायन न करें इसलिए रूर्बन मिशन के तहत गांवों में ही सरकार द्वारा शहरों जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। इस मिशन के तहत गांवों को स्वच्छ व सुंदर बनाया जाएगा और विभिन्न प्रकार की सुविधाएं तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी ग्रामीणों को दिया जाएगा।

------------------------

गांवों में ये मिलेगी सुविधाएं

- स्टेडियम।

- व्यायामशालाएं।

- पुस्तकालय।

- गोबर गैस प्लांट।

- अनाज मंडी एवं परचेज सेंटर।

- गंदे पानी की निकासी।

- स्ट्रीट लाईट।

- गलियों व सड़कों का निर्माण।

-सीएससी।

- वाई-फाई, स्कूलों में सौलर प्लांट स्थापित करना।

- स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र, आयुष डिस्पेंसरी।

- स्वच्छ पेयजल, बिजली की समुचित सप्लाई।

- कंप्यूटर सेंटर।

-कोल्ड स्टोरेज।

- प्रशिक्षण केंद्र, रिसर्च सेंटरों का निर्माण।

- बस अड्डा निर्माण, सामुदायिक केंद्र, पशु अस्पताल।

-शिक्षण संस्थान, टूरिस्ट कॉम्पलैक्स, ठोस कचरा प्रबंधन प्लांट, गोशाला का निर्माण।

- पार्कों का निर्माण आदि करवाया जाएगा।

------------------------

पहली किस्त आ गई है। प्राथमिकता तौर पर कार्य शुरू करवा दिया गया है। इन गांवों में छह विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। सभी अधिकारियों को आदेश दे दिए गए है कि अगर कोई दिक्कत है तो तत्काल बात करें। विकास कार्यों में देरी नहीं होनी चाहिए। इन गांवों में जल्द से जल्द काम शुरू कर अगली किश्त मंगवाई जाएगी ताकि आगे की प्रक्रिया शुरू हो सके।

::डा. जेके आभीर

उपायुक्त फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी