गांव बड़ोपल की वीना का हरियाणा की टीम में चयन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : गांव बड़ोपल की वीना सैनी अब हरियाणा की महिला की क्रिकेट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 11:35 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 11:35 PM (IST)
गांव बड़ोपल की वीना का हरियाणा की टीम में चयन
गांव बड़ोपल की वीना का हरियाणा की टीम में चयन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

गांव बड़ोपल की वीना सैनी अब हरियाणा की महिला की क्रिकेट में चयन हो गया है। अब वे छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली रानी लक्ष्मीबाई क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी। वीना इससे पहले भी ऑल राउंडर के रूप में अंडर 19 व अंडर 23 में हरियाणा की टीम में खेल चुकी है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के चलते उनका चयन हरियाणा की मुख्य महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। वीना के चयन पर उनके कोच ओपी सिहाग ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि वीना बहुत बढि़या गेंदबाज व बल्लेबाज है। उन्होंने मध्यमवर्गीय परिवार से निकल कर ये उंच्चाई हासिल की है। वीना लगातार अपने परिजनों के साथ फतेहाबाद स्टेडियम में तैयारी करने के लिए आती थी। रानी लक्ष्मीबाई क्रिकेट प्रतियोगिता पुरूषों की रणजी प्रतियोगिता के समक्ष है। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम में होता है। वीना ने अपनी इस उपलब्धी पर अपने कोच ओपी सिहाग व जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव नरेश कुलड़िया का आभार जताया। प्रदेश की महिला क्रिकेट टीम में वीना का चयन होने पर गांव बड़ोपल में खुशी का माहौल है। गांव की सरपंच शारदा पूनिया का कहना है कि इससे गांव में खेलों के प्रति बेटियों का और अधिक लगाव होगा। उनके गांव की लड़कियों की क्रिकेट टीम स्कूली स्तर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब वीना के प्रदेश टीम में चयन होने से गांव में बदलाव आएगा।

chat bot
आपका साथी