जिले में धारा 144 लागू, फाय¨रग करने का वीडियो हुआ वायरल

भूना क्षेत्र से एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें कुछ लो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 10:38 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 10:38 PM (IST)
जिले में धारा 144 लागू, फाय¨रग करने का वीडियो हुआ वायरल
जिले में धारा 144 लागू, फाय¨रग करने का वीडियो हुआ वायरल

संवाद सूत्र, भूना : भूना क्षेत्र से एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें कुछ लोग एक साथ फाय¨रग कर रहे है। यह वीडियो किसी गुरुद्वारे का बताया जा रहा है। डेरामुखी गुरमीत राम रहिम को 17 जनवरी को सजा सुनानी है। इस कारण पूरे जिले में धारा 144 लागू की गई है। फिर भी लोग इसका उल्लंघन कर रहे है। पुलिस प्रशासन के सामने वीडियो आने के बाद इसकी जांच के आदेश दिए है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिस जगह की वीडियो है वहां के प्रबंधक सीमित का कहना है कि खुशी के कारण यह फाय¨रग की गई है। मामला जो भी हो लेकिन नियमों की अनदेखी जरूर हुई है।

सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लोग किस प्रकार नियमों को अनदेखा कर रहे है। इस वीडियो में दर्जनभर लोग एक साथ कई राऊंड फायर करते नजर आ रहे हैं। जहां की वीडियो है वो एक गुरुद्वारा बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि खुशी के कारण यह फाय¨रग की गई है।

-----------------------

डीएसपी ने दिए जांच के आदेश

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच के आदेश दे दिए है। इस बारे में डीएसपी जगदीश काजला का कहना है कि वीडियो उनके सामने आई है। यह वीडियो कहां की है इसकी जांच की जा रही है। संबंधित थाने के पुलिस कर्मचारियों को आदेश दिए है कि जांच करे। इस समय जिले में धारा 144 लागू की गई है। इस कारण कोई भी बंदूक या हथियार लेकर नहीं जा सकता। अगर इतने लोग एक साथ फाय¨रग कर रहे है तो वो इस मामले की जांच करेंगे।

------------------------

गुरुद्वारा प्रबंधक गुरभेज ¨सह ने बताया कि गुरुद्वारा में नया निशान साहब की स्थापना की गई थी। इसलिए 50 साल बाद श्रद्धालुओं की ओर से सलामी दी गई थी। इसके पीछे कोई और मकसद नहीं था। उनका और उनके सदस्यों द्वारा नियमों को तोड़ने का कोई इरादा नहीं था।

chat bot
आपका साथी