गणतंत्र दिवस पर नशे के खिलाफ देखने को मिलेगी कोरियाग्राफी

गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए स्कूली बच्चों ने तैयारी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 10:42 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 10:42 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर नशे के खिलाफ देखने को मिलेगी कोरियाग्राफी
गणतंत्र दिवस पर नशे के खिलाफ देखने को मिलेगी कोरियाग्राफी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए स्कूली बच्चों ने तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग व सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अधिकारियों ने सीनियर मॉडल स्कूल के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन किया और टीमों के चयन बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर प्राचार्य सर्वजीत मान, अधीक्षक वेदबाला, संगीत अध्यापिका कविता कम्बोज सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक, टीम इंचार्ज व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

डीईओ दयानंद सिहाग ने बताया कि 24 जनवरी को अंतिम व फाइनल रिहर्सल का आयोजन स्थानीय पुलिस लाईन के प्रांगण में उपायुक्त डा. जेके आभीर की देखरेख में किया

जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को स्थानीय पुलिस लाईन में आयोजित किया जाएगा, जिसके मुख्यातिथि हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी होंगे। पुलिस लाईन में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति और सभ्यता की झलक देखने को मिलेगी वहीं विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं की झांकियां भी निकाली जाएगी। रिहर्सल में डीएवी पब्लिक स्कूल फतेहाबाद, अपेक्स पब्लिक स्कूल फतेहाबाद, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद, जवाहर नवोदय विद्यालय खाराखेड़ी, गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल रतिया, पॉयनियर कॉन्वेट स्कूल फतेहाबाद, स्प्रिंबैल्ज पब्लिक स्कूल फतेहाबाद, दी ऑलिव पब्लिक स्कूल के स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस बार स्प्रिंगबेल्ज पब्लिक स्कूल फतेहाबाद द्वारा नशा मुक्ति अभियान पर शानदार कोरियोग्राफी प्रस्तुत की जाएगी, जिसके लिए कड़ा अभ्यास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी