पीलीमंदोरी की पीएचसी को मिला राष्ट्रीय गुणवता मानक प्रमाणपत्र

जागरण संवाददाता फतेहाबाद गांव पीलीमंदोरी की पीएचसी यानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को केंद्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 12:29 AM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:15 AM (IST)
पीलीमंदोरी की पीएचसी को मिला राष्ट्रीय गुणवता मानक प्रमाणपत्र
पीलीमंदोरी की पीएचसी को मिला राष्ट्रीय गुणवता मानक प्रमाणपत्र

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

गांव पीलीमंदोरी की पीएचसी यानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को केंद्र सरकार की योजना के तहत राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणपत्र मिला हैं। यह प्रमाणपत्र सिर्फ उस सरकारी अस्पताल को मिलता है जो आमजन को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करती है। गांव की पीएचसी को यह प्रमाणपत्र मिलने से चिकित्सक, स्टॉफ सदस्य व ग्रामीण में खुशी का माहौल है। गांव की पंचायत व विधायक दुड़ाराम ने इसका श्रेय गांव में कार्यरत चिकित्सकों को दिया है।

पीएचसी को केंद्र सरकार की योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर मिले सर्टीफिकेट के बाद पीएचसी पहुंचे विधायक दुड़ाराम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने सरकारी सुविधाओं में सुधार करने के लिए अनेक योजनाएं शुरू की है। उन्होंने पीएचसी के डा. कुलदीप चौधरी व डा. इंद्र डूडी के साथ स्टॉफ के सदस्य बेहतरीन कार्य करने पर मिले सर्टिफिकेट पर बधाई दी। दुड़ाराम ने कहा कि चिकित्सकों को इसी तरह समाज के लिए कार्य करना चाहिए। गांव में कार्यरत दोनों चिकित्सक व स्टाफ के सदस्य ग्रामीणों के लिए 24 घंटे कार्य कर रहे है। यह ग्रामीणों के लिए सौभाग्य की बात है। इस दौरान चिकित्सक डा. कुलदीप चौधरी ने कहा कि गांव पीलीमंदोरी की पीएचसी में पीलीमंदोरी के अलावा आसपास के गांवों के लोगों को बेहतरीन सुविधा मिल रही है। गत 14 व 15 अक्टूबर को एनक्यूएएस की टीम ने पीलीमंदोरी की पीएचसी का निरीक्षण किया था। उस टीम ने बेहतरीन सुविधा को देखते हुए पीएचसी को यह सर्टिफिकेट दिया है।

इस मौके पर नगर परिषद चेयरमैन दर्शनलाल नागपाल, अनिल गोरछिया, सरपंच प्रतिनिधि संदीप, विजय गोयल, सचिन, उषा सिहाग, सुनील, रचना, ममता सहित अनेक गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी