सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल

रतिया तहसील के गांव भरतपुर में धान की पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्राली

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 May 2018 12:30 AM (IST) Updated:Sun, 20 May 2018 12:30 AM (IST)
सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल
सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल

संवाद सहयोगी, अग्रोहा : रतिया तहसील के गांव भरतपुर में धान की पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मेडिकल कालेज अग्रोहा में उपचाराधीन गांव भरतपुर निवासी दलजीत ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मूल रूप से राजस्थान के गांव भोजराज निवासी जगदीश मिस्त्री शनिवार को उसके पास काम के सिलसिले में आया था। शनिवार को वह उसके पास गांव भरतपुर में ही ठहर गया। शाम के समय दोनों रतिया रोड़ पर घूमते हुए जा रहे थे कि पीछे आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे दोनों सड़क पर गिर कर गंभीर रूप घायल हो गए। वहीं ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर-ट्राली को सड़क पर छोड़ कर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने उन्हें सामान्य अस्पताल रतिया पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उनको मेडिकल कालेज अग्रोहा के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में पहुंचने पर चिकित्सकों ने जगदीश को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने दलजीत की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी