नरमा फसल के मुआवजे के लिए धरना चार को

संवाद सूत्र भट्टूकलां नरमा की खराब हुई फसल की स्पेशल गिरदावरी करवाने व मुआवजा देने की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2020 05:19 AM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2020 06:19 AM (IST)
नरमा फसल के मुआवजे के लिए धरना चार को
नरमा फसल के मुआवजे के लिए धरना चार को

संवाद सूत्र, भट्टूकलां: नरमा की खराब हुई फसल की स्पेशल गिरदावरी करवाने व मुआवजा देने की मांग को लेकर किसान सभा 4 सितंबर को मार्केट कमेटी कार्यालय के समक्ष धरना देकर रोष प्रदर्शन करेगी। इस रोष प्रदर्शन में किसानों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से क्षेत्र के 11 गांवों में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जाएगा। किसान सभा के जिला सह सचिव कामरेड विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि धरने की रूपरेखा बनाने के लिए सोमवार को ताऊ देवीलाल टाउन पार्क में किसानों की मीटिग का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि रोष प्रदर्शन में क्षेत्र के विभिन्न गांव से सैकड़ों की संख्या में किसान भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि मेहूवाला, पीलीमंदोरी, बनमंदोरी, ढाबीखुर्द, दैयड़, ढाबीकलां, खाबड़ाकलां, शेखुपुर दड़ौली, बनावाली, किरढ़ान व भट्टूकलां में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक की मार के कारण नरमें की फसल बर्बाद हो गई है। फसले बर्बाद होने से किसानों को काफी आर्थिक नुक्सान हुआ है। क्षेत्र के अधिकांश किसानों की नरमे कपास की फसल जल चुकी है। नरमे की फसल पर इस समय कोई दवा भी काम नहीं कर रही है। किसान इस प्राकृतिक आपदा में अपनी फसल को देखकर परेशान हो रहे है। ऐसे में किसान सभा सरकार से मांग करती है कि स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को प्रति एकड़ 20 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएं। उन्होंने बताया कि किसानों की आवाज उठाने के लिए किसान सभा मार्केट कमेटी कार्यालय के समक्ष रोष प्रदर्शन कर इस मुद्दे को जोर- शोर से उठाएगी। इस अवसर पर विजय सिंह जाखड़, मलूराम बेनीवाल, भोजाराम, किशोरी लाल, सुरेश कुमार, भरतसिंह, प्रेम शर्मा, रोहतास, सतीश कुमार, जयसिंह, देशराज व मोतीराम सहित अनेक किसान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी