नगर निकाय ने स्ट्रीट लाइटें लगाने के टेंडर पर लगाई रोक, नप ने लिखा पत्र हो गया टेंडर

जागरण संवाददाता फतेहाबाद शहर को चकाचक बनाने का जो सपना नप अधिकारियों ने देखा थो वो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Feb 2020 12:06 AM (IST) Updated:Fri, 07 Feb 2020 06:16 AM (IST)
नगर निकाय ने स्ट्रीट लाइटें लगाने के टेंडर पर लगाई रोक, नप ने लिखा पत्र हो गया टेंडर
नगर निकाय ने स्ट्रीट लाइटें लगाने के टेंडर पर लगाई रोक, नप ने लिखा पत्र हो गया टेंडर

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

शहर को चकाचक बनाने का जो सपना नप अधिकारियों ने देखा थो वो शायद ही पूरा हो पाए। बुधवार को नगर निकाय ने नप के पास पत्र भेजा कि शहर में जो डोर टू डोर कूड़ा उठाने व स्ट्रीट लाइटें लगवाने का जो टेंडर लगाया जाना है उसे इसी वक्त रद कर दे। जिससे अधिकारी भी सांसत में आ गए। लेकिन बृहस्पतिवार को फिर नप ने पत्र लिखकर कहा है कि यह कार्य मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल है। ऐसे में यह कार्य पूरा होना जरूरी है। अधिकारियों को उम्मीद है कि इस काम के लिए अनुमति मिल जाएगी।

ज्ञात रहे कि मुख्यमंत्री ने शहर के विकास के लिए 2018 में 5 करोड़ रुपये के विकास कार्य की घोषणा की थी। इस घोषणा के साथ ही अब नप के पास रुपये भी आ गए है। डीसी ने शहर के विकास कार्य के लिए मंजूरी भी दे दी है। नप ने अब इन विकास कार्यों के लिए टेंडर भी लगा दिया है। नप ने शहर को विकसित करने के लिए जो प्रपोजल तैयार किया है जिससे शहर चकाचक हो जाएगा। लेकिन अब ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।

---------------------------------------------------------------------

इन कामों के लिए भेजा पत्र

काम खर्च होगी राशि

45 वॉट की एलईडी लाइटें : 30.00

9्र0 वॉट की एलईडी मैन रोड व वार्ड : 38.50

हाईमास्क लाइटें सभी वार्डों में : 24.70

बीघड़ रोड स्ट्रीट लाइटें : 18.00

भट्टू रोड स्ट्रीट लाइटें . 18.00

रतिया रोड स्ट्रीट लाइटें : 22.00

भूना रोड स्ट्रीट लाइटें : 20.00

एलईडी लाइटें ऑटो मार्केट : 16.00

गुरु गोबिद चौक से भूना रोड तक स्ट्रीट लाइटें : 40.00

--------------------------------------------------------

पार्षदों के विरोध के कारण शहर का रूक गया विकास

नगरपरिषद ने पिछले साल ही शहर में डोर टू डोर कूड़ा उठाने का टेंडर लगा दिया था। 1 जनवरी को टेंडर भी खुलना था। लेकिन पार्षदों के विरोध के कारण उसे रद करना पड़ा। बाद में ये पार्षद मान भी गए और डीसी ने अनुमति भी दे दी। लेकिन अब नगर निकाय ने इस टेंडर को ही रोक दिया। ऐसे में अगर पार्षद अपना विरोध नहीं जताते तो आज इसका टेंडर भी लग जाता जिसका सभी को फायदा होता। लेकिन अब ऐसा नहंी होगा।

---------------------------------

मुख्यमंत्री घोषणा में जो काम है वो तो करवाना जरूरी है। हमें भी जवाब देना है। इसलिए हमने पत्र भेज दिया है कि यह घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी। इसलिए स्ट्रीट लाइटों का टेंडर रद ना किया जाए। मुझे भरोसा है कि इसकी अनुमति भी मिल जाएगी। जैसे ही अनुमति मिलती है यह काम शुरू करवा दिया जाएगा।

अमित कौशिक

कार्यकारी अभियंता नगरपरिषद फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी