बॉ¨क्सग खिलाड़ी मनदीप ने हैवी वेट में जीता स्वर्ण पदक

डिफेंस डिग्री कालेज के खिलाड़ी मनदीप ने भूना में आयोजित हरियाणा राज्य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 05:51 PM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 10:12 PM (IST)
बॉ¨क्सग खिलाड़ी मनदीप ने हैवी वेट में जीता स्वर्ण पदक
बॉ¨क्सग खिलाड़ी मनदीप ने हैवी वेट में जीता स्वर्ण पदक

संवाद सूत्र, टोहाना: डिफेंस डिग्री कालेज के खिलाड़ी मनदीप ने भूना में आयोजित हरियाणा राज्य अंतर महाविद्यालय बॉ¨क्सग प्रतियोगिता के सुपर हैवी वेट में स्वर्ण पदक जीतकर टोहाना का नाम रोशन किया है। विजेता खिलाड़ी का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्राचार्य डॉ. सुभाष मानसा ने कहा कि स्पर्धा के इस दौर में विद्यार्थी को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी अपनी प्रतिभा में निखार लाकर सर्वांगीण विकास में निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी आधुनिकता लाने के लिए डिफेंस डिग्री कॉलेज की चेयरपर्सन डॉ. वीना ¨सह लगातार प्रयासरत है कि महाविद्यालय के खिलाड़ियों को श्रेष्ठतम सुविधाएं मिलें। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने ओवरआल चेंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डिफेंस बीएड कॉलेज प्राचार्य डॉ. जोधा राम, उपप्राचार्य जसवीर ¨सह, खेल शिक्षक अवतार ¨सह, संतोष नैन, प्रवक्ता पीएस मेग्गी ने भी विजेता खिलाड़ी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी