लोकगीत गायन में काजल ने पाया प्रथम स्थान

संवाद सूत्र भट्टूकलां राजकीय महाविद्यालय भट्टूकलां में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सुर-उत्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 10:50 PM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 10:50 PM (IST)
लोकगीत गायन में काजल ने पाया प्रथम स्थान
लोकगीत गायन में काजल ने पाया प्रथम स्थान

संवाद सूत्र, भट्टूकलां :

राजकीय महाविद्यालय भट्टूकलां में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सुर-उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि महाविद्यालय प्राचार्य आत्मा राम ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने अपनी प्रतिभा का सही प्रयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर हम सही दिशा और पूरी ऊर्जा से काम करे तो सफलता अवश्य मिलती है। जिस तरह से लड़कियां हर क्षेत्र में आगे निकल रही है उससे प्रतीत होता है कि हमारा राष्ट्र उन्नति के पथ पर तेजी से अग्रसर है। कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर विक्रांत मोहन, मोनिका और सीताराम ने जज के रूप कार्य किया और मंच संचालन ज्योति, दिलसुख, राम और छात्रा मीरा द्वारा किया गया। प्रथम दिवस पर आयोजित लोकगीत गायन में प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की काजल ने प्रथम, बीकॉम द्वितीय वर्ष के अनिल ने द्वितीय और बीए द्वितीय वर्ष के मनोज कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। सामान्य गीत प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष के पवन कुमार ने प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष के मनोज कुमार ने द्वितीय और बीए तृतीय वर्ष के नरेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस मौके पर महाविद्यालय के सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रभारी राजेन्द्र सेवदा, दिनेश कुमार, डा. सुभाष सिहाग, रविन्द्र कुमार, डा. राजा राम, विजय कुमार, डा. रेखा वालिया, राजेश कुमार, दर्शन, दीपक कुमार, बलवान सिंह, अनिल सेहरावत, डा. कीर्ति चौधरी, हरीश कुमार, अनिल शर्मा, मदन, दलीप सिंह, डा. सतीश, सत्या कुमारी, विनोद बेनीवाल, राजबीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी