बाल विज्ञान मेले में जूनियर विज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा

टोहाना : एसएस पब्लिक स्कूल में बाल विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Feb 2019 11:44 PM (IST) Updated:Sun, 03 Feb 2019 11:44 PM (IST)
बाल विज्ञान मेले में जूनियर विज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा
बाल विज्ञान मेले में जूनियर विज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा

संवाद सूत्र, टोहाना : एसएस पब्लिक स्कूल में बाल विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में डा. शिव सचदेवा व भाजपा नेता जयदीप बराला ने शिरकत की। जबकि निर्णायक की भूमिका मनोहर भारती ने अदा की।

मुख्याध्यापक धर्मपाल सैनी, निदेशक बलजीत ¨सह व उपमुख्याध्यापिका कमलेश रानी ने अतिथियों का स्वागत किया। धर्मपाल सैनी ने बताया कि विज्ञान मेले में कक्षा चौथी से लेकर कक्षा दसवीं तक के नन्हें वैज्ञानिकों ने भाग लिया। उन्होंने बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, सोशल साइंस से लेकर पर्यावरण विज्ञान आदि के मॉडल प्रदर्शित किए। कक्षा नौवीं की छात्रा शीतल, नैंसी व सलोनी ने स्मार्ट विलेज का मॉडल बनाया। जिसमें डिस्पेंसरी, स्कूल, सोलर लाइट, सीएससी सेंटर, बायोगैस प्लांट, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से लेकर जैविक खेती की परिकल्पना की गई। सातवीं कक्षा से अंश, अमित व मनीष ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से सीवरेज के पानी को साफ कर उसे इस्तेमाल करने की पूरी प्रक्रिया बताई। छठी कक्षा से राहुल व पवन ने बुलेट ट्रेन से लेकर जेसीवी के सुंदर-सुंदर मॉडल तैयार किये। आठवीं कक्षा से प्रोटी व नेहा ने इंद्रधनुष बनने से लेकर प्रोजेक्टर तक बनाये। विज्ञान मेले में नन्हें वैज्ञानिकों ने लगभग 34 मॉडल बनाये। जिसमें साइंस अध्यापक राममेहर, रवि व संदीप ने मार्गदर्शन किया।

मुख्यातिथि डा. शिव सचदेवा ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य है। यह स्कूल हर वर्ष विज्ञान प्रदर्शनी लगा बच्चों को साइंस व उनकी रुचि के अनुसार शिक्षा दे रहा है। विज्ञान मेले में स्मार्ट विलेज को प्रथम स्थान व कैंसर पर आधारित मॉडल को दूसरा स्थान मिला। इस अवसर पर पार्षद राजपाल सैनी, जगमेल कटारिया, राकेश सैनी, एडवोकेट अनिल सैनी, बलदेव सैनी, सुरेश आर्य, कृष्ण कुमार, राजू गाबा, गणेश सैनी, जतिन मेहता, रूप सैनी, विजय रतन, प्रेम प्रकाश, सरदारा राम, महेंद्र ¨सह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी