शराब ठेकेदार की मौत पर जांच शुरू, पुलिस ने धरपकड़ की तेज

संवाद सूत्र भूना खासा पठाना गांव में शराब कारोबारी की हत्या मामले में पुलिस ने विभिन्न पह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 11:06 PM (IST)
शराब ठेकेदार की मौत पर जांच शुरू, पुलिस ने धरपकड़ की तेज
शराब ठेकेदार की मौत पर जांच शुरू, पुलिस ने धरपकड़ की तेज

संवाद सूत्र, भूना :

खासा पठाना गांव में शराब कारोबारी की हत्या मामले में पुलिस ने विभिन्न पहलुओं के मध्यनजर घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। एक ओर जहां पुलिस टीम भूना के ढाणी सांचला रोड़ पर स्थित ठेकेदार के कार्यालय के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फूटेज खंगाल रही हैं, वहीं दूसरी ओर मृतक पंकज के परिजनों से भी संपर्क साधे हुए है। हालांकि परिजन उपरोक्त हत्या प्रकरण में अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं और किसी पर भी संदेह जाहिर करने से परहेज कर रहे हैं। मामला पुरानी रंजिश से जोड़कर भी देखा जा रहा है। क्योंकि कुछ माह पूर्व मृतक पंकज के बड़े भाई एवं ग्राम पंचायत के तत्कालीन सरपंच प्रतिनिधि राजा खुराना पर भी हमला हो चुका है, जबकि घटना से चार दिन पूर्व भी अज्ञात लोगों द्वारा पंकज का पीछा किया जाना भी पुरानी रंजिश को दर्शाता है। घटनाक्रम से पूरे गांव में दहशत फैली हुई है, जबकि वीरवार देर सांय गमगीन माहौल में मृतक पंकज का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद रही। उधर घटनास्थल से पुलिस को एक हेलमेट भी बरामद हुआ है, जिसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। इससे पूर्व भूना थाना में मृतक पंकज के पिता सोमनाथ खुराना की शिकायत पर भूना पुलिस ने अज्ञात लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने उक्त शराब के कारोबार से जुड़े लोगों पर भी नजरे जमा ली हैं।

बता दें कि बुधवार रात्रि 10 बजे के करीब अपनी करेटा गाड़ी पर सवार होकर खासा पठाना लौट रहे शराब कारोबारी एवं निवर्तमान सरपंच प्रतिनिधि के भाई 30 वर्षीय पंकज खुराना पर अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिग करके उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी। वारदात के दौरान हमलावरों ने पंकज का सीना गोलियों से छलनी कर दिया था। स्वजनों द्वारा पुलिस शिकायत में किसी भी कोई आशंका नहीं जताई गई, जिसके चलते पुलिस को उपरोक्त ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी