फैमिली आइडी में आय सत्यापन का कार्य ध्यानपूवर्क हो : एडीसी

परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में आय सत्यापन की समीक्षा बारे अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल अधिकारियों के साथ बैठक की। पीपीपी में चल रहे आय सत्यापन के कार्य को पूर्ण करने बारे एडीसी डा. नागपाल ने फील्ड व जोनल टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बूथ स्तर पर गठित लोकल कमेटी द्वारा 80 फीसद परिवारों का आय सत्यापन कार्य शुरू किया जा चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 07:00 AM (IST)
फैमिली आइडी में आय सत्यापन का कार्य ध्यानपूवर्क हो : एडीसी
फैमिली आइडी में आय सत्यापन का कार्य ध्यानपूवर्क हो : एडीसी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में आय सत्यापन की समीक्षा बारे अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल अधिकारियों के साथ बैठक की। पीपीपी में चल रहे आय सत्यापन के कार्य को पूर्ण करने बारे एडीसी डा. नागपाल ने फील्ड व जोनल टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बूथ स्तर पर गठित लोकल कमेटी द्वारा 80 फीसद परिवारों का आय सत्यापन कार्य शुरू किया जा चुका है।

अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल ने कहा कि एक परिवार एक पहचान के तहत परिवार पहचान पत्र बनाए गए हैं और अब इन पहचान पत्रों में आय का सत्यापन किया जाना है, जिसके लिए आप सभी को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से जरूरतमंद पात्र लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से मिल पाएगा। पहले जहां अलग-अलग योजनाओं एवं सेवाओं के लिए नागरिक को अलग-अलग स्थानों एवं कार्यालयों में जाकर कागजात जमा करवाने पड़ते थे। परिवार पहचान पत्र के लागू हो जाने के बाद एक ही स्थान पर सभी कार्य होंगे और बार-बार कागजात जमा करवाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आय सत्यापन कार्य में तैनात फील्ड व जोनल टीम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आय सत्यापन के कार्य में लगे सभी कर्मचारियों को पूरे विवेक के साथ काम करने की जरूरत है। ध्यानपूवर्क कार्य करें और, वास्तविक जानकारी को ही दर्ज करें। आय सत्यापन का पूरा कार्य आप सबकी सूझबूझ पर निर्भर करता है। तथ्यों पर आधारित जानकारी को ही अहमियत दें। उन्होंने कहा कि किसी पात्र का हक ना मरें, इसको ध्यान में रखते हुए कार्य को पूरा करें। कार्य करने से पहले सभी कॉलम को अच्छी तरह से जांच करके समझ लिया जाए और अगर इनको लेकर कोई शंका है तो उसे पहले ही दूर कर लें।

बैठक में एडीसी को अवगत कराया गया कि जिला फतेहाबाद के 22 बूथों पर टीम लीड द्वारा कार्य नहीं शुरू किया गया है। इस बारे एडीसी ने जिला शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बूथों पर कार्य शीघ्र पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें।

इस मौके पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनिता सिगला, उप जिला शिक्षा अधिकारी सत्यावर्त आर्य, जिला संाख्यिकीय अधिकारी ओपी इन्दौरा, शिक्षा विभाग से अनुराग धारीवाल, सीएससी जिला प्रबंधक शिल्पा, कनुज, सहायक प्रबंधक एमआइएस अजय भंडारी, गौरव तनेजा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी