कंटेनमेंट जोन के 53 घरों में बांटीं होम्योपैथिक दवाइयां

संवाद सूत्र भट्टूकलां मॉडल टाउन के कंटेनमेंट जोन में लोगों को होम्योपैथिक दवाइयों क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 11:49 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 06:43 AM (IST)
कंटेनमेंट जोन के 53 घरों में बांटीं होम्योपैथिक दवाइयां
कंटेनमेंट जोन के 53 घरों में बांटीं होम्योपैथिक दवाइयां

संवाद सूत्र, भट्टूकलां :

मॉडल टाउन के कंटेनमेंट जोन में लोगों को होम्योपैथिक दवाइयों का वितरण किया गया। कंटेनमेंट जोन के 53 घरों में 230 लोगों को होम्योपेथ की इम्यून बूस्टर दवा दी गई है। इन दवाईयों से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है। होम्योपैथिक दवाइयों का वितरण के लिए कंट्रोल रूम के प्रभारी डा. सुरेंद्र बिशु की देखरेख में एएनएम सुनीता पोटलिया, सुपरवाईजर राजकोर, फार्मासिस्ट पुष्कर दहिया सहित सर्वे टीम ने दवाइयों का वितरण किया। डॉक्टर मीना कुमारी ने लोगों से कहा कि होम्योपैथिक दवाई का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। होम्योपैथिक दवा इंसान की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा देता है। जिसके चलते इंसान जल्द से बीमार नहीं पड़ता। उन्होंने लोगों को स्वस्थ रहने के तौर तरीके भी बताए।

chat bot
आपका साथी