गोरखपुर खेल स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए बना परेशानी का सबब

जासं गोरखपुर एक ओर तो प्रदेश सरकार खेल नीति का गुणगान कर वाहवाही लूट रही है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 06:51 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 06:51 PM (IST)
गोरखपुर खेल स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए बना परेशानी का सबब
गोरखपुर खेल स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए बना परेशानी का सबब

जासं, गोरखपुर :

एक ओर तो प्रदेश सरकार खेल नीति का गुणगान कर वाहवाही लूट रही है, वहीं दूसरी तरफ खेल प्रतिभाओं को अभ्यास करने के लिए स्टेडियम में अच्छी सुविधाएं नही मिल पा रही हैं। ऐसे में खेल प्रतिभाएं कैसे उभरकर सामने आ सकती है, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। गोरखपुर के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए कोई विशेष सुविधा नही है। बारिश के समय में स्टेडियम में पानी भरा रहता था तो खिलाड़ियों के प्रयास से पंचायती विभाग व जिला परिषद ने इसमें 1100 के लगभग मिटटी की ट्राली डालने का फैसला लिया । लेकिन 300 ट्राली के बाद विभाग मिट्टी डालना व मिट्टी को समांतर करना ही भूल गया। जाहिर है कि इससे खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गोरखपुर के युवाओं में खेल व फौज की तैयारी की तरफ विशेष आकर्षण रहता है। फौज की तैयारी करने वाले युवा स्टेडियम में जगह न होने के कारण सुबह-सुबह रोड पर रेस लगाते हैं। इतना ही नहीं, धुंध का मौसम होने के कारण कोई भी अनहोनी होने से गुरेज नही किया जा सकता। करोड़ों रुपये की लागत से बनाए गये स्टेडियम का इस समय खिलाड़ियों को कोई लाभ नही मिल रहा है । सुबह व शाम स्टेडियम सुनसान-सा नजर आता है। खेल स्टेडियम होने के बावजूद भी युवा अन्य जगहों पर खेलों का अभ्यास करने पर मजबूर हैं। गोरखपुर खेल स्टेडियम ने कबड्डी के अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक के खिलाड़ी दिये हैं। युवा लीला शर्मा, योगेश, अंशु, हैप्पी, अमित, सुमित, मंदीप, राहुल, मनोज, काला, कपिल, अमरजीत, प्रमोद, अंकुश, ने विभाग से मांग की है कि स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधा व कोचिग के लिए कोचों की नियुक्ति की जानी चाहिए । उन्होंने मांग की कि गोरखपुर स्टेडियम में कबड्डी खेल नर्सरी खोली जाए । उन्होंने पंचायती विभाग से प्रार्थना की कि पूरे स्टेडियम ग्राउंड को समतल करवाया जाए।

--------------------------------------------

जल्द ही ग्राउंड समतल करवा देंगे

पंचायती विभाग के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि मिट्टी डालने का कार्य जिला परिषद द्वारा किया जा रहा है , हम अभी इसका पता करके ग्राउंड को जल्दी ही समतल करवा देंगे ।

chat bot
आपका साथी