कार और पिकअप की टक्कर में तीन बच्चों सहित पांच घायल

गांव बनावाली के समीप चबरवाल रोड पर कार और पिकअप की टक्कर में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 10:47 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 10:47 PM (IST)
कार और पिकअप की टक्कर में तीन बच्चों सहित पांच घायल
कार और पिकअप की टक्कर में तीन बच्चों सहित पांच घायल

संवाद सूत्र, भट्टूकलां :

गांव बनावाली के समीप चबरवाल रोड पर कार और पिकअप की टक्कर में तीन विद्यार्थियों सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भट्टूकलां में लाया गया। जहां से उनकी गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई । चबरवाल निवासी विद्यार्थी 5 वर्षीय रीया, 7 वर्षीय आरजू व 7 वर्षीय आदित्य गांव बनावाली के निजी स्कूल में पढ़ते है। शुक्रवार दोपहर को इनके परिजन किसी कार्यक्रम में जाने के लिए अपने निजी वाहन में बच्चों को स्कूल से लेने आए। जब वे कार में सवार होकर बनावाली स्कूल से अपने गांव चबरवाल जा रहे थे तो रास्ते में चौराहे पर गांव ढांड की तरफ से आ रही एक पिकअप व कार की टक्कर हो गई। जिससे कार में सवार तीनों बच्चे व कार चालक महीपाल तथा पिकअप चालक कृष्ण निवासी भट्टूकलां घायल हो गए। कार की भिडंत की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग इक्कठे हो गए। लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भट्टूकलां लेकर आए। जहां पर चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर अग्रोहा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घायलों में रिया व महीपाल की हालत गम्भीर बनी हुई है। थाना प्रभारी मुकेश बैनिवाल ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी