गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल कल, अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

पुलिस लाइन में 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह की पूर्व तैयारियों बारे लघु सचिवालय के सभागार में शुक्रवार को एसडीएम कुलभूषण बंसल व नगराधीश अंकिता वर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 07:13 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 07:13 AM (IST)
गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल कल, अधिकारियों की लगाई ड्यूटी
गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल कल, अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

पुलिस लाइन में 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह की पूर्व तैयारियों बारे लघु सचिवालय के सभागार में शुक्रवार को एसडीएम कुलभूषण बंसल व नगराधीश अंकिता वर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम कुलभूषण बंसल ने अधिकारियों से कहा कि गणतंत्र राष्ट्रीय पर्व है और हम सब की यह जिम्मेवारी बनती है कि इस पर्व को हंसी-खुशी और हर्षोल्लास के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस तथा 2 अक्टूबर हमारे राष्ट्रीय पर्व है। इन पर्वों को हम सभी को सच्ची निष्ठा व ईमानदारी के साथ भव्य ढंग से मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर तथा जिले के सभी गांवों को स्वच्छ व सुंदर भी बनाएं।

उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को अंतिम रिहर्सल तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय पुलिस लाइन प्रांगण में मनाया जाएगा। इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी अंतिम रिहर्सल व जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेना सुनिश्चित करें।

एसडीएम कुलभूषण बंसल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए समारोह स्थल पर आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिग की जाएं। इसके अलावा पुलिस लाइन प्रांगण में फेस मास्क, सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की जाएं। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे फेस मास्क पहनकर ही जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लें। इस दौरान नागरिक शारीरिक दूरी व कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी अन्य हिदायतों की भी पालना करें।

इस अवसर पर नगराधीश अंकिता वर्मा ने कहा कि 26 जनवरी के

अवसर पर विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी नीतियों से संबंधित झाकियां भी निकाली जाएंगी। 26 जनवरी को 9 बजकर 58 बजे मुख्यातिथि का आगमन होगा तथा ठीक दस बजे वे ध्वजारोहण करेंगे। उन्होंने सभी विभागों से कहा कि वे अपने-अपने विभाग की झांकियों की थीम डीआइपीआरओ कार्यालय निर्धारित समय से पहले भिजवाना सुनिश्चित करें।

इस दौरान जिला सूचना एवं

जनसंपर्क अधिकारी आत्मा राम कसाना, कार्यकारी अभियंता अमित कौशिक, पीओ आइसीडीएस राजबाला, एमई सुमित चोपड़ा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी