शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दिए तनावमुक्त परीक्षा के टिप्स

जागरण संवाददाता फतेहाबाद शिक्षा विभाग की तरफ की तरफ शनिवार को जिला के सरकारी स्क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 11:01 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 11:01 PM (IST)
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दिए तनावमुक्त परीक्षा के टिप्स
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दिए तनावमुक्त परीक्षा के टिप्स

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

शिक्षा विभाग की तरफ की तरफ शनिवार को जिला के सरकारी स्कूलों में विभाग के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को तनावमुक्त परीक्षा के टिप्स बताए। शिक्षा विभाग के एक-एक अधिकारी ने दो-दो स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को परीक्षा की कैसे तैयारी की जाए इस संबंध में जानकारी दी।

जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोरखपुर तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुंडू राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नहला में विद्यार्थियों को जानकारी दी। इसके अलावा शहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मताना डाइट से लेक्चरार राकेश मुखीजा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए परीक्षा को बोझ ना मानकर एक स्वस्थ प्रतियोगिता माननी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को महत्त्वपूर्ण एवं अनिवार्य विषयों को प्राथमिकता देनी चाहिए और लगातार लिखने का अभ्यास करना चाहिए। अपनी पढ़ाई के लिए स्वयं टाइम टेबल तय करना चाहिए और टाइम टेबल के हिसाब से अपनी पढ़ाई करनी चाहिए। स्कूल ¨प्रसिपल कृष्ण चंद वर्मा ने कहा कि परीक्षा के दौरान मोबाइल और टीवी से दूरी बनाकर रखनी चाहिए और लगातार पढ़ने की बजाय दो-दो घंटों पढ़ाई के बीच में योग, टहलना, जंक फूड से दूर रहना और समय पर सोना और जागना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को छोटे लक्ष्य बनाकर अपनी पढ़ाई करनी चाहिए। विद्यार्थियों ने परीक्षा से संबंधित अनेक सवाल पूछे जिनके जवाब उन्हें दिए गए।

chat bot
आपका साथी