जाखलमंडी नपा चुनाव में पो¨लग बूथों के लिए लगाई अधिकारियों की ड्यूटी

: आगामी 16 दिसंबर को नगरपालिका जाखल मंडी के चुनाव को पारदशी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 11:28 PM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 11:28 PM (IST)
जाखलमंडी नपा चुनाव में पो¨लग बूथों के लिए लगाई अधिकारियों की ड्यूटी
जाखलमंडी नपा चुनाव में पो¨लग बूथों के लिए लगाई अधिकारियों की ड्यूटी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

आगामी 16 दिसंबर को नगरपालिका जाखल मंडी के चुनाव को पारदर्शी ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान केंद्र (एनआइसी) के सॉफ्टवेयर द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटियां आबंटित कर दी गई है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. जेके आभीर ने स्वयं सॉफ्टवेयर का बटन दबाकर विभिन्न पो¨लग बूथों के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को ड्यूटियां आबंटित की। उन्होंने बताया कि पारदर्शी ढंग से ड्यूटियां आबंटित करने के लिए पहले जिला के विभिन्न विभागों से उनके अधिकारियों-कर्मचारियों के डाटा को मांगा गया, तत्पश्चात इसे सॉफ्टवेयर पर अपलोड किया गया। इस अवसर पर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सिकंदर, नायब तहसीलदार विजय कुमार सहित आइटी लैब के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इन चुनाव के लिए करीब 50 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

------------------------

12 वार्डो के लिए होगा चुनाव

नगरपालिका जाखल मंडी के चुनावों में वार्ड संख्या 13 से पार्षद पद का ताज सीमा गोयल पत्नी मुकेश कुमार के सिर पर सज गया है। सीमा के विरोध में किसी भी प्रत्याशी के मैदान में न होने पर उन्हें पार्षद पद पर चुन लिया गया है। अब केवल 12 वार्डो के मतदाता ही वोट डाल सकेंगे। 12 वार्डो में से 36 उम्मीदवारों ने मतदाताओं को लुभावने के लिए प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। कोई वार्ड में लोगों को खाना खिला रहा है तो कोई मिठाई बांट रहा है।

------------------------

जाखल नगर पालिका पर एक नजर

नगर पालिका जाखल मंडी वार्ड : 13

पो¨लग बूथ : 13

एससी वार्ड: 6 एवं 8

एससी महिला: 5 एवं 7

बीसी वार्ड : 1 एवं 9

महिला आरक्षित वार्ड : 2, 12, एवं 13

पुरुष मतदाता: 4602

महिला मतदाता: 4238

कुल मतदाता : 8840

------------------------

नपा की पहली चेयरपर्सन बनेगी महिला प्रत्याशी

जाखल मंडी पहले जाखल पंचायत के अंदर आता था। करीब एक साल पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जाखलमंडी को नपा का दर्जा दिया था। नपा का दर्जा मिलने के साथ ही

प्रत्याशियों ने चुनाव के लिए पहले ही प्रचार शुरू कर दिया था। नपा की चेयरपर्सन पहली बार महिला चुनी जाएगी।

chat bot
आपका साथी