चालक और परिचालक के निलंबित होने से कई रूट बाधित

एस्मा लगाने के बाद रोडवेज के कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 11:10 PM (IST)
चालक और परिचालक के निलंबित होने से कई रूट बाधित
चालक और परिचालक के निलंबित होने से कई रूट बाधित

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

एस्मा लगाने के बाद रोडवेज के कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने से खफा प्रदेश सरकार ने 43 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। उनमें से 32 परिचालक व 8 चालक हैं। इससे रोडवेज की सेवाएं भी बाधित होनी शुरू हो गई। वहीं पहले से कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे रोडवेज विभाग के सामने नई परेशानी आ गई है। वहीं जो कर्मचारी कार्यरत है, उनके साप्ताहिक अवकाश भी आगामी आदेश तक रोक दिए गए हैं। फतेहाबाद डिपो में हड़ताल से पहले 124 बसों पर 146 चालक व 127 परिचालक थे। जो नियमानुसार सभी बसों को चलाने के लिए 174 चालक परिचालक होना जरूरी हैं। अब 32 परिचालक व चालक निलंबित होने से करीब 20 बसें प्रभावित हो रही हैं। इससे पहले से घाटे में जूझ रही रोडवेज को और अधिक नुकसान होगा। वहीं यात्रियों को भी परेशानी हो रही है। वहीं डीआई ब्रांच के कर्मचारियों का कहना है कि सभी रूटों पर बसें चलाने के प्रयास किए जा रहे है। ग्रामीण रूट पर परेशानी न हो। इसके लिए वहां पर भी प्राथमिकता के आधार पर बसें चलाई जा रही है। इस बारे में रोडवेज के महाप्रबंधक एवं सीटीएम राहुल मित्तल का कहना है कि कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है वह एस्मा के नियमानुसार ही है। बस सेवा प्रभावित हो रही है, लेकिन सभी बसों को चलाने के प्रयास किए जा रहे है।

chat bot
आपका साथी