पानी और सीवरेज कनेक्शन लेना हुआ मुश्किल, पहले प्लंबर की रिपोर्ट फिर फाइल ऑनलाइन

जागरण संवाददाता फतेहाबाद जनस्वास्थ्य विभाग से पानी और सीवरेज का कनेक्शन लेना मुश्किल हो ग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 12:15 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:22 AM (IST)
पानी और सीवरेज कनेक्शन लेना हुआ मुश्किल, पहले प्लंबर की रिपोर्ट फिर फाइल ऑनलाइन
पानी और सीवरेज कनेक्शन लेना हुआ मुश्किल, पहले प्लंबर की रिपोर्ट फिर फाइल ऑनलाइन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जनस्वास्थ्य विभाग से पानी और सीवरेज का कनेक्शन लेना मुश्किल हो गया है। अब बिना फाइल को ऑनलाइन करवाए आपको कनेक्शन नहीं मिलेगा। इससे पहले प्लंबर की रिपोर्ट भी करवानी जरूरी होगी। इसके बाद ही फाइल ऑनलाइन का प्रोसेस शुरू होगा। जनस्वास्थ्य विभाग ने पानी और सीवरेज का कनेक्शन लेने के लिए नया नियम लागू कर दिया है। पहले प्लंबर की रिपोर्ट होगी, जबकि पहले जनस्वास्थ्य विभाग खुद रिपोर्ट करता था। अब अंत में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रिपोर्ट देंगे।

नए नियम के बाद प्लंबरों की चांदी हो गई है और रिपोर्ट के नाम पर मनमर्जी के रुपये मांग रहे हैं। यानि की जिस रिपोर्ट के पहले 50 रुपये लिए जाते थे अब 200 से 300 रुपये लिए जा रहे हैं। इसके अलावा फाइल ई-दिशा केंद्र में ऑनलाइन करवाने के बाद ही कनेक्शन मिलेगा। शहर फतेहाबाद में करीब 25 हजार कनेक्शन पानी और सीवरेज के चल रहे हैं।

--------

जानिए कैसे मिलेगा अब कनेक्शन :

पानी और सीवरेज का कनेशन लेना है तो पहले जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में जाना होगा, यहां फार्मेट मिलेगा। इस फार्मेट पर प्लंबर की रिपोर्ट करवानी होगी। रिपोर्ट के बाद फार्मेट को ई-दिशा केंद्र में ले जाकर ऑनलाइन करवाना होगा। यहां ऑनलाइन होने के बाद रिपोर्ट जनस्वास्थ्य विभाग के पास पहुंचेंगी। इसके बाद जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रिपोर्ट करेंगे। इसके बाद कनेक्शन जारी होगा। अहम बात यह है कि जनस्वास्थ्य विभाग ने तीन ही पलंबर (फर्मो) को कनेक्शन की रिपोर्ट के लिए रजिस्टर्ड कर रखा है जो कि रिपोर्ट के नाम पर मनमर्जी के रुपये मांग रहे हैं।

------

कनेक्शन में लग रहे 10 से 15 दिन

नए नियम के कनेक्शन जारी होने में 10 से 15 दिन का समय लग रहा है जबकि पहले दो से तीन दिन में कनेक्शन जारी हो जाता था। वहीं अधिकारियों का कहना है कि कागजी कार्रवाई को कम करने के लिए नया सिस्टम लागू किया गया है लेकिन नई प्रणाली लोगों को रास नहीं आ रही है।

------

जनता को परेशानी ना हो इसलिए ई दिशा केंद्र से फाइल ऑनलाइन की गई है, किसी को अगर कोई दिक्कत हो रही है या फिर कोई नाजायज रुपये ले रहा है तो जांच की जाएगी।

बलविद्र नैन,

कार्यकारी अभियंता, जनस्वास्थ्य विभाग

chat bot
आपका साथी