जनविरोधी रहा भाजपा का 5 साल का कार्यकाल : सुरेन्द्र मलिक

जागरण संवाददाता फतेहाबाद शहीद उधम सिंह भवन फतेहाबाद में सीटू की बैठक की गई। जिसक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 06:06 PM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 06:06 PM (IST)
जनविरोधी रहा भाजपा का 5 साल का कार्यकाल : सुरेन्द्र मलिक
जनविरोधी रहा भाजपा का 5 साल का कार्यकाल : सुरेन्द्र मलिक

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

शहीद उधम सिंह भवन फतेहाबाद में सीटू की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता का. राजकुमार निरानियां ने की। बैठक का संचालन जिला सचिव ओमप्रकाश अनेजा ने किया। इस मौके राज्य प्रधान का. सुरेन्द्र मलिक, जिला प्रधान जगतार सिंह मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद रहे। मलिक ने कहा कि मजदूरों, गरीबों को सुनहरे सपने दिखाकर सत्ता पर काबिज होने वाली भाजपा घोर मजदूर विरोधी साबित हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार का नारा दिया था परंतु 400 का गैस सिलेंडर 800 रुपये, 46 रुपये लीटर वाला डीजल आज 66 रुपये लीटर, 56 वाला का लीटर पेट्रोल आज 75 प्रति लीटर मिल रहा है। 800 का डीएपी खाद का बैग अब 1450 रुपये पर पहुंचा दिया है। इलाज आम आदमी की पहुंच से दूर हो गया है। आयुष्मान योजना इलाज के लिए नहीं प्राइवेट अस्पताल मालिकों को लाभ देने के लिए चलाई गई है। इसलिए जनहित में यह जरूरी हो गया है कि भाजपा को सत्ता से हटाया जाए।

बैठक को लाल झंडा भट्ठा मजदूर यूनियन जिला प्रधान मदन सिंह, मिड डे मील वर्कर यूनियन जिला प्रधान गगनदीप कौर, आशा वर्कर्स यूनियन जिला प्रधान शीला शक्करपुरा ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी