बाबा साहब को किया याद, आदर्शो को अपनाने का आह्वान

श्रीगुरु रविदास मंदिर सभा व संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने संयुक्त रूप से आंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर संविधान निर्माता को याद किया। रविदास मंदिर सभा के प्रधान जगरूप पातलान ने कहा कि बाबा साहेब ने भारतीय संविधान का निर्माण कर प्रत्येक वर्ग को जीने का अधिकार दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:19 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:19 AM (IST)
बाबा साहब को किया याद, आदर्शो को अपनाने का आह्वान
बाबा साहब को किया याद, आदर्शो को अपनाने का आह्वान

संवाद सहयोगी, टोहाना:

श्रीगुरु रविदास मंदिर सभा व संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने संयुक्त रूप से आंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर संविधान निर्माता को याद किया। रविदास मंदिर सभा के प्रधान जगरूप पातलान ने कहा कि बाबा साहेब ने भारतीय संविधान का निर्माण कर प्रत्येक वर्ग को जीने का अधिकार दिया है। इसलिए हमें उनके द्वारा दिये गये अधिकारों व शिक्षाओं को कभी नहीं भूलाना चाहिए। इस अवसर पर राज सिंह मुवाल, अमर सिंह बलवारिया, कर्ण सिंह, संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संयोजक जगतार सिंह, मंदीप सिंह बीघड़, रणजीत ढिल्लो, साहब राम, अवतार सिद्धू, हरी सिंह डांगरा, बलवान सिंह, धीरज गाबा, लाभ सिंह, हरपाल सिंह, रमेश खोबड़ा, तरसेम सिंह सहित अनेक लोग शामिल थे।

---------------------------

जगमेल कटारिया सहित सदस्यों ने किया माल्यार्पण

भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा एससी मोर्चा अध्यक्ष जगमेल कटारिया सहित नप वाइस चेयरपर्सन प्रतिनिधि रविद्र मैहता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय रेवड़ी, राज सिंह मुवाल, ईश्वर फौजी, भले राम राव आदि ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए बाबा साहेब अमर रहे के जयकारे लगाये।

----------------------------

जमालपुर शेखां रेलवे स्टेशन पर मनाई आंबेडकर जयंती

जमालपुर शेखां रेलवे स्टेशन पर बाबा साहेब डा.भीमराव आंबेडकर की 130वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर रेलवे कर्मचारियों, महिलाओं एवं बच्चों तथा आसपास लोगों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। मुख्य वक्ता स्टेशन अधीक्षक हरिभजन लूना ने कहा कि में देश और समाज के लिए डॉ. अंबेडकर के संघर्ष व योगदान बारे बताया। उन्होंने बताया कि बाबा साहेब ने कैसे पूरी •िांदगी संघर्ष में बिताई। उन्होंने कहा कि वह चाहते तो विदेश में रहकर बहुत ही ठाठ से अपनी •िांदगी जी सकते थे, लेकिन उन्होंने वंचित समाज और महिलाओं के हकों के लिए अपनी पूरी •िांदगी लगा दी। इस अवसर पर स्टेशन अधिक्षक हरिभजन लूना, खुशी राम मीना, सुनील कुमार, राजेंद्र, दयाल सिंह, सचिन, संदीप, ललित शर्मा, सोमवीर शर्मा, कर्ण दलाल, राजन, बचना राम, भूपेंद्र, कमल, सुरेश जिदल, इंदिरा लूना, स्नेहलता आदि उपस्थित थे।

----------------------------------

जजेपी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

डा. भीम राव आंबेडकर जयंती पर आंबेडकर चौक पर जजेपी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब सामाजिक असमानता के खिलाफ थे। उन्होंने बताया कि न्याय, बंधुता, समता व स्वतंत्रता से युक्त समाज की स्थापना करना बाबा साहब का सपना था जिसे पूरा करना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब सामाजिक, असमानता एवं समाज मे व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष करते रहे है। उन्होंने शोषितों को न्याय दिलाने का काम करते हुए संविधान के भी रचनाकार बने। इस अवसर पर हलका प्रधान संदीप समैण, बनवारी लाल खोबड़ा, सीता राम खोबड़ा, रमेश खोबड़ा, ममता कटारिया, कर्मा राम, रामफल गोस्वामी, धूप खोबड़ा, रमेश गोयल, जगबीर बेनीवाल, रमेश बेनीवाल, कहैन्या लाल, धर्मवीर, धर्म सिंह ढिल्लो, प्रवीण गोयल, हवा सिंह ढाका, जतिन खिलेरी, विजयरत्न सैनी, राजकुमार, सुरेश कुमार, नरेश जांगड़ा व प्रवक्ता कुलदीप सैनी उपस्थित थे।

---------------------------

डा. भीमराव आंबेडकर युवा मंच ट्रस्ट ने किया याद

भारतरत्न डा. भीम राव आंबेडकर जयंती पर डा. भीमराव आंबेडकर युवा मंच ट्रस्ट द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन पुरानी सब्जी मंडी में रामफल जागलान की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में सिचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता धूप सिंह ने शिरकत की। मुख्य वक्ता के रूप में सेवानिवृत प्रिसिपल डा. विकास आनंद उपस्थित हुए। जयंती समारोह में किसान मजदूर संघर्ष समिति से धीरज गाबा, रणजीत ढिल्लों, जगतार सिंह, एडवोकेट चांदीराम पातड़, मास्टर रघुबीर सिंह, नवजोत ढिल्लों आदि ने भाग लिया। मंच ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश खोबड़ा ने आये अतिथियों का आभार जताया। मंच संचालन डा. योगेश सरोहा ने किया। इस अवसर पर संगठन महासचिव प्रताप खोबड़ा ने रविदासिया समाज इस जमीन पर अंबेडकर भवन बनाने की मांग की। इस अवसर पर संरक्षक पाला राम सरोहा, उपप्रधान सुभाष खोबड़ा, कैशियर वीरभान खोबड़ा, सलाहकार दिलबाग रंगा, राजेंद्र सिंह, आकाश, पन्नीलाल कटारिया,अमर बलवारिया, कृष्ण खोबड़ा, तुलसी राम कलेर, राजपाल बोस्ती, कुलवंत कांटीवाल, विक्रम कत्याल, रमेश जनागल, कर्ण लांबा, बलराज खोबड़ा, उषा मंडल, रामनिवास मुंगरिया, मंडी पूर्व प्रधान नरेश बंसल, नप प्रधान कुलदीप सिंह, पार्षद दीपक खोबड़ा, सुरेश सेठी, शेर सिंह रंगा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी