ऑटो चालक की बेटी रही ब्लॉक में अव्वल

सीबीएसई द्वारा घोषित मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर से विश्वा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 May 2018 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 29 May 2018 11:01 PM (IST)
ऑटो चालक की बेटी रही ब्लॉक में अव्वल
ऑटो चालक की बेटी रही ब्लॉक में अव्वल

संवाद सूत्र, भूना :

सीबीएसई द्वारा घोषित मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर से विश्वास नव शारदा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी अछ्वूत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अव्वल स्थान अर्जित किया है। विद्यालय की छात्रा एवं एक ऑटो चालक की बेटी मुस्कान ने 96 फीसदी अंक अर्जित करने के साथ ही ब्लॉक भूना अव्वल रहते हुए विद्यालय एवं माता-पिता का नाम गौर¨वत किया है। बैजलपुर निवासी ऑटो चालक राजकुमार की बेटी मुस्कान बड़ी होकर डॉक्टर बनकर जरूरतमंद मरीजों को अत्यंत सस्ते दामों पर उपचार एवं सुविधाएं प्रदान करने का सपना संजोए हुए है। शानदार परीक्षा परिणाम के बाद स्कूल में जश्न का माहौल है और अध्यापकों ने मिठाईयां खिलाकर होनहार प्रतिभाओं का बधाईयां दी।

स्कूल के ¨प्रसिपल स्वर्णिका खुराना एवं वाईस ¨प्रसिपल मुकेश मोंगिया ने बताया कि अंकित ने 94.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, रितिक ने 93.6 फीसदी अंक लेकर तीसरा तथा ¨चकी ने 90 फीसदी अंकों के साथ चौथा स्थान पाया है। सिमरन 88.6 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें, मुस्कान 88.2 प्रतिशत अंकों के साथ छठे, निकिता व बुलबुल 88 फीसदी अंक लेकर सातवें, नेहा 86.4 प्रतिशत के साथ आठवें स्थान पर रही है। प्राचार्य ने शानदार परीक्षा परिणाम का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत, अध्यापकों की लग्न व अभिभावकों के त्याग को देते हुए कहा कि होनहार प्रतिभाओं को तराशने में उक्त सभी का सराहनीय योगदान रहा है। इस अवसर पर नीलम गिरधर, राजेश चराया, नरेंद्र पाल ¨सह, विकास ढिल्लो, सुमित अग्रवाल, तरूण शर्मा, अनिता, तमन्ना, दिनेश वर्मा, कुलदीप वर्मा, कैलाश चंद्र व कुलदीप आदि ने भी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

chat bot
आपका साथी