रसायन में आस्था व अदिति का प्रदर्शन सराहनीय

संवाद सहयोगी इंद्री शहीद उधमसिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी में विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 11:15 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 11:15 PM (IST)
रसायन में आस्था व अदिति का प्रदर्शन सराहनीय
रसायन में आस्था व अदिति का प्रदर्शन सराहनीय

संवाद सहयोगी, इंद्री : शहीद उधमसिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी में विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। महाविद्यालय के भौतिकी, रसायन, मनोविज्ञान, भूगोल व कंप्यूटर साइट विभाग के विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

हर एक विभाग का सर्वश्रेष्ठ माडल 30 नवंबर को अंतरजिला स्तर पर राजकीय कन्या महाविद्यालय मतलोडा, पानीपत में शहीद उधमसिंह राजकीय महाविद्यालय, मटक माजरी का प्रतिनिधित्व करेगा। मनोविज्ञान में अवसाद, भौतिकी में कृषिमित्र यंत्र, धुंध पहचान, भूकंप यंत्र, भूगोल में सुदूर संवेदन, वर्षाजल सरंक्षण व जल विद्युत सयंत्र, रसायन में आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं कम्पयूटर में आधुनिक घर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व वर्चुअल रियलटी मुख्य पसंदीदा विषय रहे। वे वर्तमान समय की समस्याओं को उजागर व उनका हल ढूंढऩे में सफल रहे।

प्रो. ममता, एसबी भारद्वाज, प्रो. मीनाक्षी, रजनी, निर्मला, बालऋषि, विभा, रमेश, कुलदीप, नरेश, सुरेश और संदीप ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। प्राचार्य प्रो. सतीश भारद्वाज ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शन के आयोजन से छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक ²ष्टिकोण का विकास होता है। प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के अंदर छुपी प्रतिभा उजागर होती है।

----बाक्स-----

रसायन में पहले स्थान आस्था व अदिति, दूसरा भावना, प्रीति, तीसरा स्थान पायल, श्रुति ने पाया। भौतिकी में पायल, हर्षित ने पहला, अता मोहम्मद, रमनदीप कौर ने दूसरा व दिवाकर एवं तरूण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कम्प्यूटर विज्ञान विभाग से अभिषेक, रोहित पहले, सिमरन, मीनाक्षी दूसरे व लक्ष्य एवं लक्ष्य तीसरे स्थान पर रहे। मनोविज्ञान विषय में नरगिस, गौरव ने पहला, इमरान, फयाजखान दूसरा स्थान हासिल किया। प्रतिभाखोज प्रतियोगिता में पहले दिन भाषण, कविता, मिमिक्री, मोनो एक्टिग, प्रश्नोत्तरी व पेंटिग प्रतियोगिताएं हुई, जिनमें निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रो. ममता, मीनाक्षी, निर्मला, एसबी भारद्वाज, राजकुमार, कुलदीप, सुरेश, गुलाब, वंदना व हरीश रहे। भाषण प्रतियोगिता में पायल, प्रेरणा व शीला ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। कविता पाठ में वंश प्रथम, रजनी द्वितीय व रूपल तृतीय रहे। मोनो एक्टिग में निसार खान ने पहला, मीनाक्षी ने दूसरा व हर्षित ने तीसरा स्थान पाया। मिमिक्री में नसार पहले, मीनाक्षी दूसरे, अनिल तीसरे, प्रश्नोत्तरी में भावना पहले, आस्था दूसरे व अदिति तीसरे स्थान पर रही। पेंटिग में प्रेरणा पहले, सचिन दूसरे व सचिन कुमार तीसरे स्थान पर रहे। प्रतिभा खोज के दूसरे दिन गायन, नृत्य, वाद्य वादन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर नीतू वर्मा, राजकुमार, अनिता, अनिल ढि़ल्लो, शालिनी, रीटा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी