सौ रुपये का काटा पहले चालान, फिर पुलिस ने निशुल्क हेलमेट पहनाकर भेजा

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद शहर के लालबती चौक पर बृहस्पतिवार सुबह जहां पुलिस को देखकर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Apr 2018 12:26 AM (IST) Updated:Fri, 27 Apr 2018 12:26 AM (IST)
सौ रुपये का काटा पहले चालान, फिर पुलिस ने निशुल्क हेलमेट पहनाकर भेजा
सौ रुपये का काटा पहले चालान, फिर पुलिस ने निशुल्क हेलमेट पहनाकर भेजा

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद

शहर के लालबती चौक पर बृहस्पतिवार सुबह जहां पुलिस को देखकर दुपहिया वाहन चालक दूसरी साइड मुड जाते थे और बचने का प्रयास करते थे, वहीं खुद आकर पुलिस से चालान कटवाते दिखे। यहां तक पैर पर प्लास्टर चढ़ा व्यक्ति भी मोटरसाइकिल लेकर चालान कटवाने के लिए पहुंच गया। मौका था यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत ट्रेफिक पुलिस व सेफ्टी आर्गेनाइजेशन द्वारा स्पेशल अभियान का। जिसमें दुपहिया वाहन चालकों को नियमों का न केवल पाठ पढ़ाया गया, बल्कि ट्रेफिक पुलिस व सेफ्टी आर्गेनाइजेशन की ओर निशुल्क हेल्मेट भी दिए गए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, डीएसपी जगदीश काजला ने दुपहिया वाहन चालकों को हेल्मेट पहनाकर भेजा। सुबह साढे दस बजे शुरू हुए अभियान के दौरान ट्रेफिक पुलिस ने बिना हेल्मेट आने वाले दुपहिया वाहन चालकों के चालान काटे। उसके बाद उन्हें निशुल्क हेल्मेट दिए गए। इस दौरान

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात के नियमों की पालना कर वाहन चालक जहां अपनी जान को सुरक्षित रख सकता है वहीं सड़क पर चलने वाले और लोग भी सुरक्षित रह सकते हैं। उन्होंने दुपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट और गाड़ी चालकों को सीट बेल्ट लगाने के अलावा शराब पीकर गाड़ी न चलाने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि आमतौर पर जो सड़क दुर्घटना होती है उनका बड़ा कारण शराब का सेवन और यातायात के नियमों को अनदेखी करना होता है। अगर वाहन चालक यातायात के नियमों की पालना करे तो देश में सड़क दुर्घटनाओं में बड़ी कमी आ सकती है। उन्होने कहा कि 23 से 30 अप्रैल तक देश में 29 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत लोगों को सुरक्षित वाहन चलाने तथा यातायात के नियमों की जानकारी दी जा रही है साथ ही स्कूल कॉलेजों में जाकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इस मौके पर जिला यातायात प्रभारी रिछपाल साहू, शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र कंबोज, उपनिरीक्षक बहादर ¨सह, हेतराम व आरएसओ सदस्य विरेन्द्र नांरग, निरज ग्रोवर, दीपक मेहता, रोहित मुंजाल, रमेश सेठी, सौरभ चौपडा, प्रिन्स सरदाना, भूप ¨सह नैन, राजन सिहं, अमीत मेहता व विनोद गगनेजा आदी सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी