जिले में पहुंची 62500 वैक्सीन , आज से लगनी शुरू

जागरण संवाददाता फतेहाबाद जिले में बढ़ते लंपी स्किन डिजीज के संक्रमण को रोकने के लिए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Aug 2022 10:55 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2022 10:55 PM (IST)
जिले में पहुंची 62500 वैक्सीन , आज से लगनी शुरू
जिले में पहुंची 62500 वैक्सीन , आज से लगनी शुरू

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : जिले में बढ़ते लंपी स्किन डिजीज के संक्रमण को रोकने के लिए पशुपालन विभाग के अधिकारी लगातार प्रयास कर रहा है। पशुपालन विभाग के अधिकारी गोशालाओं का निरीक्षण कर रहे है। वहीं संक्रमित पशुओं का घर जाकर इलाज कर रहे है। अब प्रदेश सरकार पशुपालन विभाग को गोवंश में महामारी के संक्रमण रोकने के लिए 62 हजार 500 बूस्टर डोज भेजी है। जो वीरवार को पशुओं में लगानी शुरू कर दी जाएगी। जिले में इससे पहले 22 हजार 200 पशुओं में डोज लगाई जा चुकी है। अब पशुपालन विभाग सरकार द्वारा भेजी गई डोज को आगामी तीन से चार दिनों गोवंश में लगा दी जाएगी। यह डोज उन पशुओं में लगाई जाएगी। जो अब तक संक्रमित नहीं हुए। यहां वहां पर अभी तक इस महामारी का असर नहीं हुआ। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि इसके लिए सभी एसडीओ व वीएस को आदेश दे दिए है।

जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार संक्रमण की दर बढ़ रही है। जिले में अब तक 1867 पशु संक्रमित हुए हैं। इनमें से 54 पशुओं की मौत हुई हैं। वहीं 1180 गोवंश ठीक हो गए। बाकी 687 पशु अब भी संक्रमित है। जिनका इलाज किया जा रहा है।

परेशानी यह है कि जिले में लगातार 100 से अधिक गोवंश मिल रहे है। बुधवार को जिले में 133 संक्रमित पशु मिले है। वैक्सीन के सहारे संक्रमण से पशु बचाने की कवायत

प्रदेश में सरकार गोवंश को बूस्टर डोज लगाकर बचाने की कवायत तेज कर दी है। जिले में 1 लाख 8 हजार गोवंश है। इनको लगाने के लिए पहले 22 हजार डोज भेजी गई थी। अब 62 हजार 500 भेजी गई है। इससे 84 हजार से अधिक पशु कवर हो जाएंगे। पशुपालन विभाग का कहना है कि एक पशु में एक एमएल की डोज लगाई जा रही है। यह दवा पशु को संक्रमण होने से बचाती है। जिले में अब तक संक्रमित : 1867

बुधवार को मिले संक्रमित : 133

बुधवार को संक्रमित पशुओं की मौत : 4

कुल मौत : 54

जिले में संक्रमित पशु : 687 गोवंश की लगातार देखभाल की जा रही है। मैंने सभी एसडीओ व वीएस को निर्देश दिए है कि वे संक्रमित गोवंश का नियमित देखभाल करें। वहीं बुधवार को 62500 बूस्टर डोज पहुंच गई। जिनको वीरवार को अब तक संक्रमित नहीं हुए पशुओं में लगाया जाएगा। जिले में 1 लाख 8 हजार गोवंश है।

- सुखविद्र सिंह, उपनिदेशक, पशुपालन विभाग।

chat bot
आपका साथी