39 प्रकार की प्रतियोगिताओं में विजेता रहे 560 बच्चों को मिला पुरस्कार

बाल दिवस पर बाल भवन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 10:48 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 10:48 PM (IST)
39 प्रकार की प्रतियोगिताओं में विजेता रहे 560 बच्चों को मिला पुरस्कार
39 प्रकार की प्रतियोगिताओं में विजेता रहे 560 बच्चों को मिला पुरस्कार

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

बाल दिवस पर बाल भवन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि डा. जेके आभीर ने भाग लिया। पिछले दिनों करवाई गई विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में विजेता रहे बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उपायुक्त डा. जेके आभीर ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन उपमंडल स्तर पर किया गया, ताकि दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले बच्चों की प्रतिभा को निखारा जा सके। इन चित्रकला प्रतियोगिताओं में जिले के सरकारी व गैर सरकारी के लगभग 100 स्कूलों के 250 बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 22 से 27 अक्टूबर तक बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न-विभिन्न ग्रुप की 39 प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गई। इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत ¨सह ने मंडल स्तर पर जिले की कई टीमों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया है तथा इन बच्चों को बाल महोत्सव जोकि 22 से 25 नवंबर तक रोहतक में मनाया जा रहा है। इस वर्ष राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता व जिला स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिताओं में 53 स्कूलों के 560 ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया, उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर जांगु, डीआरओ बाल कृष्ण, डिप्टी डीईओ भागीरथ, रेडक्रॉस सचिव नरेश झांझडा, जिला प्रोग्राम अधिकारी जगदीश खटाना, डीसीपीओ प्रदीप कुंडू, जिला वरिष्ठ नागरिक संघ प्रधान हरवंश लाल सेठी, पूर्ण नारंग, दीपक, अनीता देवी, ईश्वर देवी सेठी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी