29 में से 21 सेंटरों पर जिले में लगी लाभार्थियों को वैक्सीन

फोटो 24 25 व 26 -1360 लाभार्थियों को कोरोना से बचाव का टीका लगाने का रखा था टारगेट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 07:15 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 07:15 AM (IST)
29 में से 21 सेंटरों पर जिले में लगी लाभार्थियों को वैक्सीन
29 में से 21 सेंटरों पर जिले में लगी लाभार्थियों को वैक्सीन

फोटो : 24, 25 व 26

-1360 लाभार्थियों को कोरोना से बचाव का टीका लगाने का रखा था टारगेट, केवल 812 को लगा, आठ को हुई घबराहट

-जिले में मंगलवार को 59.70 फीसद लगी वैक्सीन

-अब तक जिले में 1294 लाभार्थियों को लग चुका कोरोना से बचाव का टीका

-जिले में कोरोना के अब रह गए 11 एक्टिव केस

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : जिले में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान अब बड़े स्तर पर शुरू हो गया हैं। पहले दो दिन केवल तीन सेंटरों में वैक्सीन लगाई गई। लेकिन मंगलवार को जिले के 29 सेंटरों में वैक्सीन लगाने के लिए निर्धारित किया था। लेकिन 21 सेंटरों पर ही वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने सभी सेंटरों पर 1360 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन 812 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग 59.70 फीसद ही टारगेट को पूरा कर पाया। वैक्सीन असर कर रही है, इसका प्रमाण भी हर दिन मिल रहा है। जिले के तीन सेंटरों में 8 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने के बाद घबराहट शुरू हो गई। चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो इसमें घबराने की जरूरत नहीं है।

-------

वैक्सीन लगाने के बाद 90 फीसद लोगों को हो रहा बुखार

स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही कहा था कि वैक्सीन अपना असर दिखा रही है। जिन लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है उनमें से 90 फीसद लोगों को हल्का बुखार भी हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग हर दिन फीडबैक भी ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो बुखार होने का मतलब ये है कि वैक्सीन असर कर रही है। अभी तक केवल सरकारी हेल्थ वर्करों को वैक्सीन दी जा रही है। जिले को 5820 वैक्सीन की डोज मिली है। ऐसे में केवल 2900 हेल्थ वर्करों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी। सरकारी हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगने के बाद प्राइवेट हेल्थ वर्करों को वैक्सीन दी जाएगी।

-----------

जिले में वैक्सीनेशन की स्थिति

जिले में मंगलवार को इतने सेंटरों पर लगनी थी कोरोना वैक्सीन : 29

मंगलवार को इतने सेंटरों में लगी वैक्सीन : 21

कितने सेंटरों पर नहीं लगी कोरोना वैक्सीन : 8

कितने लाभार्थियों को हुई घबराहट : 8

कितने लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का रखा गया था टारगेट : 1360

कितने लाभार्थियों को लगी कोरोना वैक्सीन : 812

कितने फीसद लगी वैक्सीन : 59.70

अब तक जिले में लगी लाभार्थियों को वैक्सीन : 1294

जिले में वैक्सीन के हिसाब से कितनों को लगना है टीका : 2900

पहले चरण में कितने लाभार्थियों को लगेगी वैक्सीन : 4800

-------------

सेंटर लक्ष्य रखा टीका लगाया

फतेहाबाद 0 50

पॉलीक्लीनिक 99 30

पीपीसी टोहाना 100 42

सीएचसी रतिया 99 44

पीएचसी नागपुर 60 40

पीएचसी हसंगा 50 20

पीएचसी अहरवां 62 46

सीएचसी भूना 97 70

पीएचसी नहला 60 51

पीएचसी झलनियां 40 30

पीएचसी एमपीरोही 66 30

सीएचसी भट्टू 99 70

पीएचसी बड़ोपल 70 50

पीएचसी पीलीमंदोरी 70 30

पीएचसी खैरातीखेड़ा 70 38

सीएचसी जाखल 40 41

पीएससी कुलां 50 40

पीएससी समैन 60 42

पीएससी मामूपुर 40 18

पीएससी म्योंद 47 20

पीएससी इंदाछोई 81 10

कुल 1360 812

-----------------

यहां पर नहीं शुरू हुआ टीकाकरण

-अर्बन पीएससी फतेहाबाद

-अर्बन पीएससी टोहाना

-अर्बन पीएससी रतिया

-पीएससी भिरडाना

-पीएससी भूथन

-पीएससी महमड़ा

-पीएससी पिरथला

-पीएससी बनगांव

-----------

इन सेंटरों में वैक्सीन लगने से लाभार्थियों को हुई घबराहट

सेंटर कितने लाभार्थियों को हुई घबराहट

पीएससी नागपुर 4

पीएससी बड़ोपल 2

सीएचसी जाखल 2

कुल 8

---------

मंगलवार को जिले में 812 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। हमने टारगेट 1360 का रखा था। जिले के 8 सेंटरों में वैक्सीन नहीं लगाई गई। आने वाले समय में यहां पर भी वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। 8 लाभार्थियों को घबराहट हुई थी। लेकिन अब उनकी तबीयत ठीक है।

डा. सुनीता सोखी, डिप्टी सिविल सर्जन फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी