थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए 21 ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी टोहाना थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को समर्पित रक्तदान शिविर शुक्रवार को जगदंब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 May 2020 08:07 PM (IST) Updated:Fri, 01 May 2020 08:07 PM (IST)
थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए 21 ने किया रक्तदान
थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए 21 ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, टोहाना:

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को समर्पित रक्तदान शिविर शुक्रवार को जगदंबे ब्लड बैंक में लगाया गया। जिसमें 21 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर उपस्थित टोहाना रतन डा. शिव सचदेवा ने कहा कि टोहाना क्षेत्र में लगभग 35 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे व युवा रक्तदाताओं के सहयोग से ही अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने रक्तदाताओं को थैलेसीमिया पीड़ितों का भगवान बताते हुए कहा कि प्रत्येक माह रक्तदाताओं के समर्पण भाव से ही वह प्रत्येक माह नया जीवन प्राप्त कर रहे है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का इस पुण्य कार्य में दिये गये योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। शिविर में जमालपुरशेखां के स्टेशन मास्टर एचबी लूना ने 11वीं बार व उनकी पत्नी इंदिरा लूना ने चौथी बार रक्तदान किया। गांव मादूवाला के पूर्व सरपंच सुरेश कुमार ने 30वीं बार, विशाल शर्मा ने 21वीं बार, सतपाल चावला ने पांचवीं बार, संचित भाटिया ने चौथी बार, शुभम भाटिया व प्रशांत भाटिया ने तीसरी बार, साहिल भाटिया, विशाल बजाज, राजेश कुमार, डा. सीजल मेहता ने पहली बार तथा अमित डोरा, गौरव भुटानी ने भी रक्तदान किया। डा. शिव सचदेवा, डा. आइजे अग्रवाल, क्की बतरा, पम्मी भुटानी, कुश भार्गव, प्रकाश गर्ग ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी