खुद को 60 का बता ले रहे थे पेंशन, 35 लोगों से 8 लाख रिकवर किए

मुकेश खुराना, फतेहाबाद : बुजुर्गो को सम्मान देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही पेंशन का लाभ ल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Apr 2017 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 27 Apr 2017 01:01 AM (IST)
खुद को 60 का बता ले रहे थे पेंशन, 35 लोगों से 8 लाख रिकवर किए
खुद को 60 का बता ले रहे थे पेंशन, 35 लोगों से 8 लाख रिकवर किए

मुकेश खुराना, फतेहाबाद : बुजुर्गो को सम्मान देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही पेंशन का लाभ लेने के लिए कई लोग समय से पहले बुजुर्ग हो गए। फर्जी कागज देकर सरकार से कई सालों तक पेंशन भी लेते रहे। जब जांच हुई तो खुलासा हुआ कि समय से पहले ही पैंशन ले रहे हैं। अंडर ऐज के अलावा डबल पेंशन के मामले भी सामने आए हैं। विभाग अब इन लोगों की पेंशन रोककर 12 प्रतिशत ब्याज के साथ वसूली कर रहा है। विभाग ने 35 लोगों से 8 लाख 20 हजार 638 रुपये की वसूली की है। ये लोग कई सालों से पेंशन ले रहे थे।

--वर्ष 2016-17 में हुई रिकवरी :

माह इनसे हुई वसूली ये हुई रिकवरी

मई 5 168531 रुपये

जून 2 38151 रुपये

जुलाई 4 115456 रुपये

अगस्त 4 92944 रुपये

सितंबर 2 58152 रुपये

अक्टूबर 6 140488 रुपये

नवंबर 4 66505 रुपये

जनवरी 2 20916 रुपये

फरवरी 2 28905 रुपये

मार्च 4 90590 रुपये

--------

जिले में अब ये लोग ले रहे पेंशन :

बुढापा पेंशन - 68723

अन्य - 47778

हाईकोर्ट के आदेश पर हुआ था सर्वे :

अधिकारियों की मानें तो वर्ष 2011 में हाईकोर्ट के आदेश पर तहसीलदार व डाक्टर की कमेटी बनाकर सर्वे किया गया था। जिसमें फर्जी तरीके से पैंशन लेने के कई मामले सामने आए। उक्त लोगों की पैंशन रोककर रिकवरी के नोटिस जारी किए गए। पिछले साल पैंशन लेने वाले 35 लोगों से 8 लाख 20 हजार रुपये की वसूली की गई।

-------

फैमिली पेंशन के साथ वसूल रहे बुढापा पेंशन :

सर्वे में ये भी सामने आया है कि कई फर्जी तरीके से डबल पेंशन भी ले रहे हैं। फैमिली पेंशन के साथ-साथ बुढापा पेंशन भी ले रहे थे। इसके अलावा 50 की उम्र में ही 60 की उम्र दिखाकर विभाग से पेंशन लेते रहे।

----

ये लोग नहीं ले सकते पेंशन :

- जिस व्यक्ति की वार्षिक आय 2 लाख रुपये अधिक है वह बुढापा पेंशन का हकदार नहीं है।

- 60 साल से कम उम्र का व्यक्ति पेंशन नहीं ले सकता ।

- फैमिली पेंशन के साथ बुढ़ापा पेंशन नहीं ली जा सकती।

-----

पार्षद व सरपंच पर गिर सकती है गाज :

पेंशन के आवेदन को सत्यापित करने वाला सबसे पहला व्यक्ति गांव में सरपंच व शहर में पार्षद होता है। सरपंच व पार्षद ही वैरिफाई करते हैं कि प्रार्थी पेंशन लेने के लिए हकदार है। उसके बाद कागजी कार्रवाई आगे बढ़ती है। विभाग शहर व गांवों में पेंशन पात्रों की जांच शुरू करवाने जा रहा है। अगर पेंशन धारक गलत तरीके से ले रहा है तो उसमें सरपंच व पार्षद पर गाज गिर सकती है। विभाग ने चेतावनी जारी किए है कि जिला समाज कल्याण विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक ही पेंशन आवेदन सत्यापित करें।

------

सर्वे व जांच में कई फर्जी पैंशन मिली हैं। अंडर ऐज व डबल पेंशन ले रहे थे। उनसे रिकवरी की जा रही है। वर्ष 2016-17 में 35 लोगों से करीब 8 लाख रुपये वसूले जा चुके हैं। गांव व शहर में दोबारा जल्द जांच शुरू की जाएगी। अगर कोई गड़बड़ी मिलती है तो नियम के अनुसार रिकवरी होगी।

- इंद्रा यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी फतेहाबाद।

-------

chat bot
आपका साथी