मेरे यार सुदामा रै, भाई घनै दिनां मैं आया.

संवाद सूत्र, टोहाना: गांव कन्हड़ी स्थित आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छठा वार्षिक पारितोषिक वितरण

By Edited By: Publish:Mon, 20 Feb 2017 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 20 Feb 2017 01:00 AM (IST)
मेरे यार सुदामा रै, भाई घनै दिनां मैं आया.
मेरे यार सुदामा रै, भाई घनै दिनां मैं आया.

संवाद सूत्र, टोहाना: गांव कन्हड़ी स्थित आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छठा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर ¨सह ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्ण नांगली व भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रामअवतार शर्मा उपस्थित हुए। उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि सुभाष बराला ने वार्षिक आयोजन के लिए स्कूल की समस्त प्रबंधन कमेटी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आर्य स्कूल कन्हड़ी ने ग्रामीण परिवेश में शिक्षा व संस्कार की अलख जगाने का काम किया है, जोकि अति सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा में चहुंमुखी प्रतिभा निखारना एक बहुत बड़ी चुनौती है। जिसे सुरेश आर्य ने स्वीकारते हुए अच्छे व प्रतिभावान बच्चे तैयार किये हैं। जोकि उच्च मुकाम हासिल कर टोहाना क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। सुभाष बराला ने स्कूल के शिक्षा, खेलों व अन्य गतिविधियों में अग्रणी रहे विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया।

समारेाह में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यकम की प्रस्तुति दी। उन्होंने हरियाणवी गीत सास मेरी नै दामन दिया सिमा, के बूढी न्यू मटकै, दिल्ली शहर में बिकै रे चुनरिया, आधी सी राम मेरी नींद उचटगी, जुबी-डूबी आदि ¨हदी, पंजाबी व हरियाणवी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी।वहीं नन्हीं छात्राओं द्वारा हरियाणवी अंदाज में प्रस्तुत रागणी बता मेरे यार सुदामा रै, भाई घनै दिनां मैं आया सुनकर उपस्थिति भावविभोर हो उठी। स्कूल के चेयरमैन सुरेंद्र नैन ने आए अतिथियों का आभार जताया। वहीं प्रधानाचार्य सुरेश आर्य ने स्कूल की वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत की। जबकि उपप्रधानाचार्य सूरजमल ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर डीएसपी सुभाष चंद्र, किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष घासी राम नैन, आईजी कालेज ¨प्रसीपल डॉ. रणधीर ¨सह, मार्केट कमेटी चेयरमैन ¨रकू मान, फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य कामराज पंडित, होशियार ¨सह कन्हड़ी, महेंद्र बराला, निजि सचिव कृष्ण नैन, जिले ¨सह बराला, रामगोपाल कलोईया, अनिता मैहता, गौरव भुटानी, राज अग्रवाल, धर्मपाल सैनी, बलदेव सैनी, राजीव शर्मा, विनय वर्मा, ममता ठाकुर, जगदीश पाहवा, सतपाल ¨सगला, रमेश बरेटा, मोमन राम, सुमन पाहवा, भजन कंबोज, कुल¨वद्र कौर, वेद जांगड़ा, ब्लॉक समिति चेयरमैन भगवान ¨सह, राजेश वर्मा, सुरेश बिठमड़ा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी