विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : आयुष विभाग जिला फतेहाबाद द्वारा धन्वंतरी जयंती 28 अक्टूबर राष्ट्रीय आ

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 06:33 PM (IST)
विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

आयुष विभाग जिला फतेहाबाद द्वारा धन्वंतरी जयंती 28 अक्टूबर राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयुर्वेद द्वारा मधुमेह से बचाव एवं नियंत्रण विषय पर मानावाली में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में राजकीय उच्च विद्यालय मानावाली के विद्यार्थियों ने मिलकर कदम बढ़ाएंगे, मधुमेह पर काबू पाएंगे। मधुमेह नियंत्रित करना जो चाहें, परहेज करें और सैर पर जाएं। आयुर्वेद का सघन प्रयास, मधुमेह मुक्त हो जाए समाज। मधुमेह न बन पाए महामारी, आयुर्वेद का सतत प्रयास जारी। मधुमेह की बढ़ती बीमारी, रोकथाम सबकी जिम्मेवारी। राष्ट्र स्वस्थ बनाना है, मधुमेह से बचाना है आदि नारे लगाते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया। रैली का नेतृत्व मोनिका हुड्डा ने किया। इससे पूर्व आयुर्वेदिक डिसपेंसरी मानावाली से डिसपेंसर मोनिका हुड्डा ने मधुमेह बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1980 से 2014 तक वि‌र्श्व में मधुमेह रोगियों की संख्या लगभग चार गुणा बढ़ी है जबकि भारत में छह गुणा बढ़ी है। भारत में 1980 में लगभग 1 करोड़ 20 लाख मधुमेह रोगी थे, जो वर्ष 2014 में बढ़कर 6 करोड 50 लाख हो गए। उन्होंने कहा कि अगर यही हालात रहे तो 2030 तक यह संख्या बढ़कर 11 करोड़ से ऊपर चली जाएगी। मधुमेह के कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि वंशानुगत, आलस्य, मोटापा, सुस्ती का जीवन जीना, शराब का अधिक सेवन करना, मीठे पदार्थों का अधिक प्रयोग करना, तले हुए, चिकने पदार्थों का अधिक सेवन करना है। इसके साथ-साथ उन्होंने मधुमेह के दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए कहा कि इससे शरीर में कमजोरी आना, रोग प्रतिरोधक क्षमता का कम होना, जख्मों का देर से भरना, स्नायुतंत्र की दुर्बलता, नेत्र विकार आदि समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। योग प्रशिक्षक मदन गोपाल आर्य ने बताया कि योग का नियमित अभ्यास करने से व्यक्ति मधुमेह पर नियन्त्रण कर सकता है। योग के साथ-साथ व्यक्ति को खान पान व जीवन शैली में भी परिवर्तन करना चाहिए। इस अवसर पर गांव के सरपंच दिवान ¨सह रावत, पंच सतदेव हुड्डा, मुख्याध्याक लीलाधर शास्त्री, कुलदीप शर्मा, मनोज कुमार, सर्बजीत सचदेवा, बृजलाल, अमर ¨सह, विद्या, सरबती, शान्ति सहित अनेक स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी