रिया कुंडू ज्ञान परीक्षा में प्रदेश में रही अव्वल

संवाद सूत्र, टोहाना: मॉडल केएम स्कूल की छात्रा रिया कुंडू ने अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हर

By Edited By: Publish:Thu, 05 May 2016 06:41 PM (IST) Updated:Thu, 05 May 2016 06:41 PM (IST)
रिया कुंडू ज्ञान परीक्षा में प्रदेश में रही अव्वल

संवाद सूत्र, टोहाना: मॉडल केएम स्कूल की छात्रा रिया कुंडू ने अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा-2015 में बारहवीं कक्षा वर्ग में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रों ने स्कूल व जिले का रोशन किया है। प्रधानाचार्य रणधीर पूनिया ने बताया कि इस परीक्षा में पूरे हरियाणा प्रदेश से 50 हजार से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। इसमें छात्रा रिया कुंडू ने शानदार प्रदर्शन कर हरियाणा में पहला स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्रधानाचार्य रणधीर पूनिया ने इस उपलब्धि पर छात्रा रिया कुंडू व उनके अविभावकों को बधाई दी। वहीं छात्रा को प्रोत्सहित करते हुए प्रेरणा दी कि वह भविष्य में भी ऐसे ही प्रतिभा दर्शाए। उन्होंने इसके लिए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रणधीर पूनिया ने बताया कि रिया कुंडू को 13 मई को फरीदाबाद में आयोजित होने वाले भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी