डीईओ कार्यालय में अब हर शाखा की अपनी मेल आइडी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : जिला शिक्षा अधिकारी को पहले कुछ ही ईमेल आइडी से विभाग को सारी जानकारी भ

By Edited By: Publish:Thu, 26 Mar 2015 01:08 AM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2015 01:08 AM (IST)
डीईओ कार्यालय में अब हर शाखा की अपनी मेल आइडी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : जिला शिक्षा अधिकारी को पहले कुछ ही ईमेल आइडी से विभाग को सारी जानकारी भेजनी पड़ती थी। इससे अधिकारियों व कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को देखते हुए शिक्षा विभाग ने अलग-अलग शाखा से संबधित ईमेल आइडी बना दी है।

डीईओ कार्यालय के कर्मचारियों को पहले स्कूल बजट, सीसीए, प्रोजेक्ट ब्रांच, प्लानिंग, सेकेंडरी स्कूल संबधित जानकारी, खाता, पेंशन, निजी स्कूलों संबधित अन्य कई प्रकार की जानकारी देने के लिए मात्र 5-6 ईमेल आइडी बनी हुई थी। ईमेल आइडी कम होने से कर्मचारियों व अधिकारियों को परेशानी होती थी क्योंकि हर रिपोर्ट व जानकारी इन नाममात्र आइडी से भेजी जाती थी। इस कारण विभाग के उच्च अधिकारियों के पास भी बहुत सी ईमेल इकट्ठी हो जाती थी। ईमेल ज्यादा होने के कारण उन्हें रिपोर्ट व अन्य जानकारियों ढूढ़ने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस कारण वह अन्य काम भी नहीं कर पाते थे। इस समस्या को देखते हुए विभाग ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ईमेल आइडी की संख्या 6 से बढ़ाकर 30 कर दी गई है। अब हर शाखा संबधित रिपोर्ट व अन्य जानकारियां अलग अलग भेज सकते है।

डीईओ कार्यालय में पत्र चस्पा किया गया है

क्लर्क राजकुमार ने बताया कि कर्मचारियों संबधित अलग अलग कार्यो से संबधित ईमेल आइडी की जानकारी के लिए डीईओ कार्यालय में पत्र चस्पा कर दिया है। इससे कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी