ट्रक से पचास कटड़े बरामद, पशु कू्ररता अधिनियम के तहत मामला दर्ज

संवाद सूत्र, रतिया : रतिया पुलिस ने बुधवार देर रात्रि बुढलाडा रोड पर नाकाबंदी कर एक कैंटर से पाच दर्

By Edited By: Publish:Fri, 27 Feb 2015 12:32 AM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 12:32 AM (IST)
ट्रक से पचास कटड़े बरामद, पशु कू्ररता अधिनियम के तहत मामला दर्ज

संवाद सूत्र, रतिया : रतिया पुलिस ने बुधवार देर रात्रि बुढलाडा रोड पर नाकाबंदी कर एक कैंटर से पाच दर्जन पशुओं को मुक्त करवाया है। कैंटर चालक व उसके सहयोगी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के मामला दर्ज कर उन्हें काबू कर लिया है।

ढाणी साचला निवासी कृष्ण कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग एक कैंटर में पाच दर्जन कटड़ों को भरकर दिल्ली की तरफ ले जा रहे है। इस पर पुलिस अधिकारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर घग्घर पुल पर नाकाबंदी कर दी। इस दौरान बुढलाड़ा रोड पर एक कैंटर आता हुआ दिखाई दिया और जब पुलिस ने कैंटर को रूकवा कर उसकी तलाशी ली तो उसमें कटड़े ठूस-ठूंस कर भरे हुए थे। पुलिस ने कैंटर से नंगल निवासी कुलदीप कुमार और नंद लाल को काबू कर लिया। पुलिस ने कृष्ण की शिकायत पर दोनों के खिलाफ पशु अधिनियम 1960 की धारा 11/59/60 के तहत मामला दर्ज कर दोनों को काबू कर लिया है।

chat bot
आपका साथी