रिकॉर्ड में गड़बड़ी, स्कूल मुखिया को नोटिस

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ. यज्ञदत्त वर्मा ने शुक्रवार को भोडा होशनाक

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 01:02 AM (IST)
रिकॉर्ड में गड़बड़ी, स्कूल मुखिया को नोटिस

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ. यज्ञदत्त वर्मा ने शुक्रवार को भोडा होशनाक व खाराखेड़ी के स्कूल में औचक निरीक्षण किया था। सोमवार को निरीक्षण की रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई। रिकॉर्ड के आधार पर भोडा होशनाक स्कूल के मुखिया व मिड-डे मील प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं इसी स्कूल के दो जेबीटी शिक्षकों को डेपूटेशन पर भेज दिया गया है। शिक्षक रणधीर सिंह को गांव झलनियां में भेज दिया गया है। वहीं परसा राम को जांडली कलां स्कूल में लगा दिया गया है।

दरअसल, निरीक्षण के दौरान डीईईओ ने भोडा होशनाक के प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील का रिकॉर्ड चैक किया था। रिकॉर्ड को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। आशंका थी कि रिकॉर्ड में अनियमितताएं बरती गई हैं। बाद में जांच करने पर पता चला कि वाकई गड़बड़ी है। इसके अलावा इस स्कूल में बच्चों के लिए बैग खरीदे थे। कुछ ही दिन में बैग फट गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने शिकायत दी। इसमें भी धांधली की आशंका है। इसलिए स्कूल मुखिया के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया गया। जिन दो शिक्षकों को डेपूटेशन पर भेजा गया है, उनके खिलाफ भी अनियमितता बरतने का मामला है। डॉ. यज्ञदत्त वर्मा ने बताया कि इन दोनों शिक्षकों के बीच मनमुटाव चल रहा था। इससे स्कूल का माहौल खराब हो रहा था। ग्रामीणों की तरफ से भी उनके खिलाफ कई शिकायतें आ चुकी थीं। इसलिए उन्हें वहां से हटाया गया है। इसी गांव के हाई स्कूल में सामाजिक विषय के तीन शिक्षक थे। जबकि वर्कलोड के हिसाब से दो ही शिक्षक चाहिए थे। इसलिए एक शिक्षक को मौके पर ही डेपूटेशन पर भेजने के आदेश दिए दिए गए थे। हालांकि डीईईओ ने खाराखेड़ी स्कूल का भी निरीक्षण किया था। लेकिन वहां कोई बड़ी गलती नहीं मिली।

chat bot
आपका साथी