31 दिसंबर से दो एक्सप्रेस ट्रेन ढाई माह के लिए रद

संवाद सूत्र, टोहाना : रेलवे विभाग ने दिसंबर माह के दौरान पड़ने वाली धुंध के कारण दो एक्सप्रेस ट्रेनों

By Edited By: Publish:Thu, 20 Nov 2014 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 20 Nov 2014 01:00 AM (IST)
31 दिसंबर से दो एक्सप्रेस ट्रेन ढाई माह के लिए रद

संवाद सूत्र, टोहाना : रेलवे विभाग ने दिसंबर माह के दौरान पड़ने वाली धुंध के कारण दो एक्सप्रेस ट्रेनों को ढाई माह के लिए रद कर दिया गया है। इसकी सूचना रेलवे विभाग ने टोहाना की समयसारिणी पर चस्पा दी है। स्टेशन मास्टर सुधीर कनौजिया के अनुसार रद की गई गाड़ियों में हावड़ा से श्रीगंगानगर को आने व जाने वाली आभा तूफानमेल व नई दिल्ली से लुधियाना को आने व जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दोनों ट्रेन 31 दिसंबर 2014 से लेकर 15 फरवरी 2015 तक बंद कर दी गई हैं। जिसके लिए सूचना पट्ट पर इसकी जानकारी चस्पा दी गई है ताकि यात्रियों को जानकारी मिल सके और इस बारे परेशानी न उठानी पड़े।

chat bot
आपका साथी